सैसना-172 व पपिस्ट्रल वायरस की उड़ानों व जहाजों के मॉडल रहे दिलचस्प
- एयरो मॉडलिंग शो में डिवीजनल कमिशनर मांगट, डिप्टी कमिशनर, सीए पीडीए सहित अन्य शख्सियतों ने की शिरकत | Patiala Heritage Festival
पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Punjab Heritage Festival 2025: पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल-2025 के समारोह की कड़ी के तहत यहां संगरूर रोड पर सिविल एविएशन क्लब में विभिन्न हवाई जहाजों व इनके मॉडलों द्वारा दिखाए गए करतबों ने खूब तालियां बटोरी। इन जहाजों के चालकों ने लूप, रोल, लो पास, नायफ एज व कई अन्य करतब दिखाए, जिनसे दर्शन खूब प्रभावित हुए। इस मौके सैसना-172, पपिस्ट्रल वायरस जहाजों की विशेष उड़ानों सहित पैरा ग्लाईडिंग के करतब भी विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। Patiala Heritage Festival
वहीं मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे पटियाला के डिवीजनल कमिशनर दलजीत सिंह मांगट ने कहा कि पटियाला हैरीटेज फैस्टीवल करवाने के लिए जिला प्रशासन बधाई का पात्र है। उन्होंने विद्यार्थियों को निमंत्रण दिया कि वह देश सेवा के लिए भारतीय सेना में सेवाएं देने के लिए आगे आएं, जिसके लिए सीएम भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार युवाओं को राह दिखाने के लिए विशेष प्रयास कर रही है। समारोह में एसपी वैभव चौधरी, एडीसी जय इशा सिंगल, नगर निगम के संयुक्त कमिशनर दीपजोत कौर, एसडीएम. समाना व पातड़ां तरसेम चन्द व अशोक कुमार, हरनीत कौर, सहायक कमिशनर रिचा गोयल, जिला माल अधिकारी नवदीप सिंह, डीएसपी जीएस सिकन्द सहित बड़Þी संख्या में पट्यालवी, विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने जहाज देखे व विभिन्न हवाई जहाजों के मॉडलों के करतबों का आनंद उठाया।
वहीं डिप्टी कमिशनर डॉ. प्रीती यादव ने कहा कि यह उत्सव जहां पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है, वहीं हैरीटेज फैस्टीवल हमारी अनमोल विरासत को भी दर्शा रहा है। डॉ. यादव ने समारोह की सफलता के लिए एयरो मॉडलिंग के नोडल अधिकारी व पीडीए के सीए मनीषा राणा, एसीए जशनप्रीत कौर गिल, ईओ रिचा गोयल व समूह टीम की प्रशंसा करते पटियाला एविएशन क्लब, एनसीसी व पटियाला एयरो मॉडलिंग सोसायटी द्वारा दिए सहयोग के लिए धन्यवाद किया। एयरो मॉडलिंग शो मौके एविएशन क्लब पटियाला के चीफ फ्लार्इंग इंस्ट्रक्टर कैप्टन हरप्रीत सिंह व कैप्टन सिमर टिवाना ने सैसना-172 वीटी पीबीसी जहाज के करतब व एनसीसी 3 पंजाब एयर विंग के पपिस्ट्रल वायरस जहाज के पायलट गु्रप कैप्टन अजय भारद्वाज ने करतब दिखाए।
एयरो मॉडलिंग क्लब पटियाला के प्रधान शिवराज सिंह डिम्पी घुंमन ने स्पेसवाकर का मॉडल व उनके पौत्र वाईपीएस के विद्यार्थी मनकरन सिंह ने पाईपर कब्ब का मॉडल उड़ाया व जहाज का लूप, विंगओवर व रोल करतब दिखाए। अमृतसर से उपिन्दर रूबी औलख ने कैनरे लो विंगर व इलैक्ट्रिक सुपर हौट के करतब दिखाए, वहीं सीए पीडीए मनीषा राणा ने दर्शकों व इस समारोह की सफलता के लिए सहयोग देने वाले विभागों का धन्यवाद किया। समारोह का मंच संचालन सुमन बत्तरा ने किया। Patiala Heritage Festival
यह भी पढ़ें:– Punjab News: पंजाब के इन कर्मचारियों की हुई बल्ले-बल्ले, वेतन में हुई इतनी वृद्धि