आउट ब्रेक बच्चों का विशेष टीकाकरण अभियान

Bulandshahr News

16 में से 15 बच्चों का टीकाकरण संपन्न

बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखावटी के चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने मंगलवार को आउट (Bulandshahr News) ब्रेक बच्चों का टीकाकरण करने के लिए विशेष अभियान चलाया। अस्पताल अधीक्षक डॉ हरेंद्र सिंह व विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यू एच ओ मानिटर हरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नयी बस्ती पहुंच कर घरों पर दस्तक देते हुए टीकाकरण से वंचित रहे 16 बच्चों में से 15 का टीकाकरण संपन्न किया।

इस कार्य में डा हरेंद्र सिंह ने टीकाकरण नहीं कराने वाले परिवारों को समझा बुझाकर कर बच्चों को टीके लगवाने के लिए राजी करने में सफलता हासिल की। (Bulandshahr News) उन्होंने टीकाकरण के संबंध में परिजनों की तमाम आशंकाओं और जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए बच्चों के टीकाकरण को उन्हीं के हित में बताया। टीम में बी पी एम जावेद सुभाष,महेश, प्रदीप आदि भी शामिल रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।