लॉकडाउन में फंसे मजदूरों-छात्रों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेन, सरकार ने दी इजाजत

Train

नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने पूर्णबंदी के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, श्रद्धालुओं , पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को लाने ले जाने के लिए रेलवे को विशेष ट्रेन चलाने की शुक्रवार को अनुमति दे दी। इससे पहले गृह मंत्रालय ने कोरोना महामारी के कारण देश भर में लागू पूर्णबंदी के मद्देनजर विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को सड़क मार्ग से केवल बसों मे लाने ले जाने की अनुमति दी थी। केन्द्रीय गृह सचिव ने शुक्रवार को सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा कि पूर्णबंदी के कारण विभिन्न राज्यों में फंसे लोगों को लाने ले जाने के लिए रेलवे को विशेष ट्रेन चलाने की अनुमति दी गयी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।