Free Pilgrimage Scheme: बीकानेर से हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या के लिये विशेष रेलगाड़ी इस दिन होगी रवाना 

Free Pilgrimage Scheme

Senior Citizen Pilgrimage Scheme 2024: श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 के अंतर्गत विशेष रेलगाड़ी बीकानेर से हरिद्वार-ऋषिकेश-अयोध्या वाया सूरतगढ़-हनुमानगढ़ ट्रेन 23 अक्टूबर को प्रात: 11.15 बजे बीकानेर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। Free Pilgrimage Scheme

देवस्थान विभाग की आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि इस यात्रा गाड़ी में बीकानेर रेलवे स्टेशन से 400, सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से 100 एवं हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से 280 कुल 780 यात्री यात्रा में सवार होंगे। इन 780 यात्रियों को उक्त तीनों रेलवे स्टेशन पर पहुंचने हेतु सूचित किया जा रहा है ताकि समस्त प्रक्रिया समय पर पूर्ण कर सके। सहायक आयुक्त बीकानेर के अधीन बीकानेर एवं चूरू जिले के यात्रियों को बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रात: 6 बजे एवं सहायक आयुक्त हनुमानगढ़ डिवीजन के अनूपगढ़ जिले के यात्रियों को सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर प्रात: 9 बजे व हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन पर हनुमानगढ़ एवं श्रीगंगानगर जिले के यात्रियों को प्रात: 9 बजे से रिपोर्ट करना है।

यात्रा में सभी यात्रियों की देखरेख हेतु 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा व्यवस्था हेतु एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी भी रहेंगे जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। यात्री अपने साथ आॅनलाईन भरे गये आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाणित चिकित्सीय प्रमाण पत्र, मूल जनआधार, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा। Free Pilgrimage Scheme

Haryana News: नेता प्रतिपक्ष को लेकर हुड्डा समर्थक, शैलजा गुट के विधायक और रणदीप सुरजेवाला के बेटे म…