कोटा (सच कहूँ न्यूज)। Indian Railways: रेलवे प्रशासन ने त्योहारी सत्र को देखते हुए अतिरिक्त यात्री भार को कम करने के उद्देश्य से कोटा मंडल होकर दो विशेष रेलगाड़ियों के संचालन का निर्णय किया है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुम्बई सेन्ट्रल-काठगोदाम-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य विशेष यात्री रेलगाड़ी संख्या 09075 मुम्बई सेन्ट्रल से काठगोदाम प्रत्येक बुधवार 4 अक्टूबर से 27 दिसम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम से मुम्बई सेन्ट्रल प्रत्येक गुरूवार 5 अक्टूबर से 28 दिसम्बर तक दोनों दिशाओं में 13-13 फेरे चलाया जायेगा इस गाड़ी में सभी प्रकार के कुल 18 कोच होंगे। Indian Railways
गाड़ी में सभी प्रकार के कुल 18 कोच होंगे | Indian Railways
यह गाड़ी दोनों दिशाओं मुम्बई सेन्ट्रल एवं काठगोदाम के मध्य वोरीवली, वापी, वलसाड़, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदौन, बरेली, बरेली सिटी, इज्जतनगर, बहेरी, किच्छा, लालकुवां एवं हल्दवानी स्टेशनों पर रुकेगी।
इसी तरह मुम्बई सेन्ट्रल-कानपुर अनवरगंज-मुम्बई सेन्ट्रल के मध्य विशेष यात्री रेलगाड़ी संख्या 09185 मुम्बई सेन्ट्रल से कानपुर अनवरगंज सात अक्टूबर से 30 दिसम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज से मुम्बई सेन्ट्रल प्रत्येक आठ अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक 13-13 ट्रिप चलाया जायेगा इस गाड़ी में विभिन्न श्रेणी के कुल 24 कोच होंगे।
सूत्रों ने बताया कि यह गाड़ी मुम्बई सेन्ट्रल एवं कानपुर अनवरगंज के मध्य वोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, मथुरा कैंट, हाथरस सिटी, कासगंज, फरूखाबाद, कन्नौज एवं बिहौर स्टेशनों पर रुकेगी। Indian Railways
यह भी पढ़ें:– Indian Railways: किसान आंदोलन बना परेशानी का सबब, ट्रेनें रद्द