Jodhpur to Bandra Terminus Train: जोधपुर से बांद्रा टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेन प्रारंभ, इतने बजे से चलेगी

Rajasthan Railways News

जोधपुर (सच कहूं न्यूज)। रेलवे द्वारा त्योहार पर यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोमवार से जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर (Jodhpur to Bandra Terminus Train) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का तीन ट्रिप के लिए संचालन प्रारंभ किया जा रहा है। जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 04809, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल 4 से 18 नवंबर तक तीन ट्रिप जोधपुर से प्रत्येक सोमवार को शाम 4.30 बजे प्रस्थान कर जयपुर के रास्ते मंगलवार शाम 6.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी। Rajasthan Railways News

वापसी में ट्रेन 04810,बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल 5 से 19 नवंबर तक तीन ट्रिप बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक मंगलवार को रात्रि 8 बजे प्रस्थान कर जयपुर के रास्ते बुधवार रात्रि 9.15 बजे जोधपुर पहुंच जाएगी। ट्रेन में यात्री सुविधा हेतु 1 सेकंड एसी,4 थर्ड एसी,10 स्लीपर,4 जनरल व 2 गार्ड सहित कुल 21 डिब्बे होंगे। सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा के अनुसार ट्रेन आवागमन में मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। Rajasthan Railways News

Hisar-Pune Weekly Special Train: हिसार-पुणे ट्रेन पाकर दैनिक रेल यात्री संघ ने जताई ख़ुशी