Indian Railways: रामेश्वरम-मदुरई के लिए रवाना हुई विशेष रेलगाड़ी! इस रूट से होकर जाएगी रामेश्वरम!

Indian Railways
Indian Railways: रामेश्वरम-मदुरई के लिए रवाना हुई विशेष रेलगाड़ी! इस रूट से होकर जाएगी रामेश्वरम!

जिला कलक्टर व जनप्रतिनिधियों ने दिखाई हरी झंडी

हनुमानगढ़। देवस्थान विभाग राजस्थान सरकार की ओर से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 अन्तर्गत संचालित रेलगाड़ी ने मंगलवार सुबह 11 बजे हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से रामेश्वरम-मदुरई के लिए प्रस्थान किया। रेलगाड़ी में हनुमानगढ़ जिले के 300 यात्री हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से रवाना हुए। तीर्थ यात्रियों ने भजनलाल सरकार की इस योजना के लिए प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए सरकार ने उन पर बहुत बड़ा उपकार किया है। कई तीर्थ यात्रियों ने कहा कि वे ऐसी स्थिति में नहीं थे कि तीर्थ यात्रा कर सकें लेकिन प्रदेश सरकार ने उनका सपना साकार करने का काम किया है। Indian Railways

इससे पहले रेलवे स्टेशन परिसर में देवस्थान विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर कानाराम की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को मानस अभियान के तहत नशा मुक्ति के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई। शुभकामना संदेश देने एवं रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में भादरा विधायक संजीव बेनीवाल, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल, सुमित रणवां, अमित सहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि व देवस्थान विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस मौके पर जिला कलक्टर कानाराम ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। आज इस योजना से बड़ी संख्या में जिले के नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।

हनुमानगढ़ जिले से 300 तीर्थ यात्री हुए रवाना | Indian Railways

उन्होंने कहा कि सभी तीर्थ यात्रियों से आग्रह किया गया है कि वे जिले की समृद्धि और जिले की सबसे बड़ी समस्या नशे से मुक्ति को लेकर स्वयं प्रण लें और वापस आकर ऐसी बुराई के खात्मे के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे अभियान में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। भादरा विधायक संजीव बेनीवाल व हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि यह बड़े सौभाग्य की बात है कि जिले से तीर्थ यात्रा के लिए रेलगाड़ी रवाना हो रही है। राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर ले जाने की योजना सराहनीय है। वे तीर्थ यात्रा में शामिल तीर्थ यात्रियों को बधाई देते हैं। देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2024 अन्तर्गत हनुमानगढ़ से रवाना हुई विशेष रेलगाड़ी सूरतगढ़-बीकानेर होते हुए रामेश्वरम-मदुरई जाएगी।

योजना की इस यात्रा गाड़ी में हनुमानगढ़ रेलवे स्टेशन से 300, सूरतगढ़ रेलवे स्टेशन से 300 एवं बीकानेर रेलवे स्टेशन से 180 सहित कुल 780 यात्री यात्रा में सवार हैं। यात्रा में सभी यात्रियों की देखरेख के लिए 1 ट्रेन प्रभारी, प्रत्येक कोच में 2 सरकारी कर्मचारियों को अनुदेशक एवं चिकित्सा व्यवस्था के लिए एक डॉक्टर व 2 नर्सिंग अधिकारी की व्यवस्था है जो यात्रा के दौरान यात्रियों के स्वास्थ्य का ध्यान रखेंगे। उक्त रेलगाड़ी में आठ दिन तक यात्रियों के आवास, भोजन इत्यादि की समस्त व्यवस्थाएं देवस्थान विभाग, राजस्थान सरकार की ओर से की जाएंगी। यात्रियों के लिए यात्रा पूर्णत: नि:शुल्क रहेगी। Indian Railways

Farmers Protest: किसानों-मजदूरों ने जिला कलक्ट्रेट समक्ष किया प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here