हिसार, रोहतक, अम्बाला से भी चलेंगी स्पेशल ट्रेन
(Train from Bhiwani to Gaya)
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। लॉकडाऊन के दौरान भिवानी में फंसे बिहार के श्रमिकों के लिए अच्छी खबर है। वे जल्द ही अपने घर जा सकेंगे। प्रशासन उनके रजिस्ट्रेशन कर रहा है। 7 मई को भिवानी से श्रमिक स्पेशल के नाम से ट्रेन चलाई जाएगी, जो कि भिवानी से सीधी धार्मिक नगरी गयाजी जाएगी। कोरोना के चलते देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन कर दिया था। लॉकडाउन के कारण बिहार व यूपी के श्रमिक यहां फस गए थे। उन्हें भिवानी में रोका गया था। अब तक वे श्रमिक परेशान थे। परेशान हो भी क्यों न, क्योंकि उन लोगों ने जो मेहनत मजदूरी करके कमाया था, उन्हें जीवन यापन करने के लिए यही पर ही खर्च करना पड़ा।
मजदूरी करने वाले श्रमिक बार-बार मांग कर रहे थे कि उन्हें घर भेजा जाए। मजदूरों की इन्हीं मांग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने केन्द्र सरकार से ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी थी। भिवानी की रेलवे स्टेशन की एएसएम कामिनी चौहान ने बताया कि राज्य सरकार की मांग पर बीकानेर मंडल ने हरियाणा को 6 ट्रेन दी हैं। जो कि हिसार से एक ट्रेन चलेगी। वहीं भिवानी से 7 मई को ट्रेन गयाजी के लिए चलेगी।
- अंबाला व रोहतक से भी ट्रेन चलाई जाएगी।
- उन्होंने बताया कि किसी को दिक्कत नही होने दी जाएगी।
- ट्रेन में सोशल डिस्टनसिंग रखी जाएगी।
- साथ ही ट्रेन को सेनिटाइजर से धोया जाएगा।
- किसी प्रकार की किसी को दिक्कत नही होने दी जाएगी।