भारतीय सेना के अधिकारियों के लिये आयोजित की गयी अमरन की विशेष स्क्रीनिंग

New Delhi:
New Delhi: भारतीय सेना के अधिकारियों के लिये आयोजित की गयी अमरन की विशेष स्क्रीनिंग

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। भारतीय सेना के अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए मेजर मुकुंद वरदराजन के जीवन पर आधारित आने वाली फिल्म अमरन की विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गयी। राष्ट्र के नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए, फिल्म अमरन की टीम ने राजधानी दिल्ली में भारतीय सेना के अधिकारियों और उनके परिवारों के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग की मेजबानी की। स्क्रीनिंग में फिल्म अमरन के मुख्य कलाकार शिवकार्तिकेयन और साई पल्लवी के साथ-साथ निर्देशक राजकुमार पेरियासामी भी मौजूद थे, जिन्होंने व्यक्तिगत रूप से फिल्म देखने के लिए समय निकालने के लिए सैनिकों और उनके प्रियजनों का आभार व्यक्त किया।

शिवकार्तिकेयन ने कहा, फिल्म अमरन भारतीय सेना में सभी को एक बड़ा सलाम है। मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि यह फिल्म सभी के लिए एक बड़ी श्रद्धांजलि होगी और यहां आने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। साई पल्लवी ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो आप सभी असली हीरो हैं, हम केवल आपके महान काम को बड़े दर्शकों तक पहुंचाने के साधन हैं। राजकुमार पेरियासामी ने कहा, अमरन मेरे लिए एक बहुत ही निजी फिल्म है। इसे देखना एक ऐसा अनुभव होगा जो हमेशा आपके साथ रहेगा। फिल्म अमरन का निर्माण दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने आर. महेंद्रन और सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शन के साथ मिलकर किया है।राजकुमार पेरियासामी ने इसे लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म फिल्म 31 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज होगी।