‘MSG’ Gurumantra Bhandara: पावन ‘एमएसजी’ गुरुमंत्र भंडारे को लेकर डेरा सच्चा सौदा से आई विशेष जानकारी

Sirsa News
'MSG' Gurumantra Bhandara: पावन ‘एमएसजी’ गुरुमंत्र भंडारे को लेकर डेरा सच्चा सौदा से आई विशेष जानकारी

तैयारियों में जुटे समितियों के सेवादार भंडारे का समय सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक

‘MSG’ Gurumantra Bhandara: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत कल 25 मार्च, दिन मंगलवार को पावन ‘एमएसजी’ गुरुमंत्र भंडारा शाह सतनाम शाह मस्ताना जी धाम डेरा सच्चा सौदा, सरसा में मना रही है। पावन भंडारे को लेकर साध-संगत में खुशी की लहर देखने को मिल रही है। इस अवसर पर मानवता भलाई कार्य भी किए जाएंगे। पावन भंडारे को लेकर पंडाल, लंगर-भोजन, पेयजल, ट्रैफिक सहित विभिन्न समितियों के सेवादारों ने अपनी-अपनी ड्यूटियां संभाल ली हैं। Sirsa News

गौरतलब है कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां (Saint MSG) को पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने 25 मार्च 1973 को पावन गुरुमंत्र की दात बख्शी थी। इसी माह में पूजनीय परमपिता शाह सतनाम जी महाराज ने पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज से और पूजनीय बेपरवाह साईं शाह मस्ताना जी महाराज ने पूजनीय साईं सावण शाह जी महाराज से गुरुमंत्र की दात प्राप्त की थी। इसलिए साध-संगत इस पूरे माह को पावन ‘एमएसजी गुरुमंत्र भंडारा’ माह के रूप में रक्तदान, जरूरतमंदों को राशन, निराश्रयों के मकान बनवाना, जरूरतमंंद परिवारों की बेटियों की शादियों में आर्थिक सहयोग देना जैसे मानवता भलाई के 167 कार्य करके मनाती है। Sirsa News

Birds Nurturing Campaign: पूज्य गुरुजी का हृदय से आभार, जिन्होंने हमें प्रेरित किया!