22 मई से प्रत्येक गांव में आयोजित होंगे विशेष शिविर

Kairana

कैराना। पीएम किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत आगामी 22 मई से दस जून 2023 के मध्य प्रातः नौ बजे से शाम छह बजे तक क्षेत्र के प्रत्येक गांव में विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे।

उक्त आश्य की जानकारी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी अमित कुमार तोमर ने दी। उन्होंने बताया कि शिविर में क्षेत्रीय कर्मचारी कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक ग्रुप सी, ग्रुप बी, एटीएम, बीटीएम तथा ग्राम्य विकास विभाग के ग्राम्य विकास अधिकारी, पंचायत विभाग के ग्राम पंचायत सचिव एवं राजस्व विभाग के लेखपाल की उपस्थिति में सत्यापन व अपलोडिंग का कार्य किया जायेगा।

आगे बताया कि क्षेत्र के जिन कृषकों का भू-लेख अंकन एवं आधार सीडिंग का कार्य नही हुआ है अथवा जो किन्ही कारणों से पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित है, वह कृषक अपने आधार कार्ड, खतौनी, बैंक पासबुक आदि अभिलेखों के साथ शिविर में पहुंचकर सम्बंधित कर्मचारियों की सहायता से भू-लेख अंकन एवं आधार से बैंक खाता लिंक कराने का कार्य करा लें, जिससे वह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किश्त से लाभांवित हो सके। इस शिविर में पोस्ट ऑफिस के प्रतिनिधि द्वारा सौ रुपये से खाता खोलने की व्यवस्था भी रहेगी।