इस कार्ड से मिलेगा अनेक योजना का लाभ

Ayushman Yojana
आयुष्मान भारत योजना

24 मई स्वास्थ्य ई-कार्ड जारी करने के लिए विशेष शिविर का आयोजन

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में लोगों के स्वास्थ्य बीमा के अंतर्गत, राज्य स्वास्थ्य एजेंसी द्वारा 24 मई से योग्य लाभार्थियों को (Ayushman Bharat Yojana) आयुषमान भारत-मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना ई-कार्ड जारी करने के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे। राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बबीता ने शनिवार कहा कि इस योजना के तहत राज्य भर के 900 से अधिक सरकारी और निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में प्रति परिवार हर साल पांच लाख तक इलाज होगा। यह योजना लगभग 1600 किस्मों के इलाजों की सुविधा हैं, जिसमें घुटने बदलने, दिल की सर्जरी, कैंसर के इलाज आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:– आशीर्वाद स्कीम: मई 2022 से नवम्बर 2022 तक बरनाला में 398 लाभपात्रियों को 2 करोड़ जारी

उन्होंने कहा कि 16.65 लाख सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना- 2011 (एस. ई. सी. सी.-2011) लाभार्थी परिवारों के लिए प्रीमियम की लागत केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में बांटी जा रही है, जबकि बाकी 27.38 लाख लाभार्थी परिवार राज्य (राज्य खजाना और विभागों) के द्वारा पूरी तरह कवर किये जाते हैं। अब तक, लगभग 79 लाख लाभार्थियों ने इस योजना के अंतर्गत ई-कार्ड प्राप्त किये हैं।

सीईओ ने लोगों से अपील की कि वे इन शिविरों का लाभ उठाएं और इसके अधीन मुफ़्त स्वास्थ्य इलाज का लाभ लेने के लिए अपने लाभार्थी कार्ड प्राप्त करें। उन्होंने लाभार्थियों को अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) और परिवार का सबूत, परिवार घोषणा फार्म, राशन कार्ड, लेबर कार्ड आदि सहित दस्तावेज के साथ लाने के लिए भी कहा। गौरतलब है कि इस योजना के तहत किसान, छोटे व्यापारी, स्मार्ट राशन कार्ड धारक, पंजीकृत कार्यकर्ता, एसईसीसी. डाटा परिवार और रजिस्टर्ड पत्रकारों को कवर किया गया है।