माता-पिता और बुजुर्ग नागरिकों की देखभाल और भलाई एक्ट 2007 की जागरुकता के लिए
चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर (Dr. Baljit Kaur) ने शनिवार को बताया कि राज्य में माता-पिता और बुजुर्ग नागरिकों की देखभाल और भलाई एक्ट 2007 की जागरुकता के लिए विशेष जागरुकता मुहिम शुरु की गई है, जो 16 सितम्बर तक चलेगी। Chandigarh News
डॉ. कौर ने बताया कि माता-पिता और बुजुर्ग नागरिकों की देखभाल और भलाई एक्ट 2007 और बुजुर्ग व्यक्तियों की भलाई सम्बन्धी विभाग की तरफ से चलाई जा रही अन्य स्कीमों के बारे राज्य के लोगों को जागरुक करने के लिए गैर सरकारी संस्था हैलपेज इंडिया के साथ मिलकर विशेष मुहिम चलाई जा रही है। Chandigarh News
उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व्यक्तियों की जायदाद और जान-माल की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक्ट में उपबंध किया गया है। विभाग की तरफ से सीनियर सिटिजन के लिए चलाई जा रही स्कीमों, एक्ट और उनके अधिकारों के जानकारी सामाजिक सुरक्षा विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों/जिला सामाजिक सुरक्षा अफसरों द्वारा दी जाएगी।
मंत्री ने बताया कि इस मुहिम के दौरान बुजुर्ग व्यक्तियों को माता-पिता और बुजुर्ग नागरिकों की देखभाल और भलाई एक्ट 2007, बुढापा पैंशन, सीनियर सिटिजन होमज और हेल्प लाईन पंजाब-14567 के बारे जानकारी दी जाएगी। बुजुर्गों को उनके हकों से अवगत करवाने के मकसद के साथ सीनियर सिटिजन एक्ट-2007 सम्बन्धी विभाग की तरफ से बनाई गई लघु फिल्म ‘साडे बुजुर्ग साडा मान इन्हां दा करो दिलों सम्मान’ भी विशेष तौर पर दिखाई जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग की डायरेक्टर माधवी कटारिया ने बताया इस जागरुकता मुहिम के दौरान राज्य में अलग-अलग स्थानों पर चार सितम्बर को सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, गांधी पब्लिक स्कूल, बेला चौंक, रुपनगर में दोपहर 3. 30 बजे, सीनियर सिटीजनज होम, गाँव जीवनवाल बाबरी ( नजदीक सिवल अस्पताल) गुरदासपुर में पूर्वाह्न 11.00 बजे, गुरुद्वारा साहिब गाँव खवासपुरा रुपनगर में सुबह 10.00 बजे जागरुक किया जाएगा।
‘आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण जल्दी पूरा किया जाए’ | Chandigarh News
चंडीगढ़ । सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने शनिवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए राज्य में बन रहे आंगनबाड़ी सेंटरों की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनबाड़ी सेंटरों के निर्माण का काम जल्दी मुकम्मल करवाने के लिए कार्रवाई की जाए। कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राज्य के बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कार्यशील है। उन्होंने यह भी कहा कि आंगनबाड़ी सेंटरों के निर्माण में पूरी पारदर्शिता और गुणवत्ता को सुनिश्चित किया जाए। Chandigarh News
यह भी पढ़ें:– ई क्लास वर्तमान समय की मांग- डॉ अजय कुमार