स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने पंजाब के सभी अधिकारियों को दी चेतावनी
चंडीगढ़। (सच कहूँ/अश्वनी चावला) पंजाब के पुलिस या सिविल अधिकारी अपनी लक्ष्मण रेखा में रहे तो ही ठीक रहेगा अन्यथा लक्ष्मण रेखा को क्रॉस करने वाले अधिकारियों को जेल तक जाना पड़ेगा। पिछले सप्ताह ही उत्तर प्रदेश विधानसभा में 6 पुलिस अधिकारियों को 1 दिन की जेल में भेजा था अगर पंजाब में विधायकों के प्रोटोकॉल को तोड़ा गया तो इस तरह की कार्रवाई पंजाब में करने से स्पीकर विधानसभा पीछे नहीं हटेंगे। पंजाब के पुलिस व सिविल अधिकारियों को विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा दी है। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन विधायकों के प्रोटोकॉल व उनके मान सम्मान को लेकर स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि सरकार हो या फिर सरकार में कार्य करने वाले पुलिस या सिविल अधिकारी हो। वह सभी इस विधानसभा के हाउस को जवाबदेह है।
यह भी पढ़ें:– जेल से फर्जी एडीजीपी बन कर रहा था पुलिस में जाली भर्ती, दो गिरफ्तार
विधायक लगातार करते रहते हैं शिकायतें
स्पीकर कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि विधानसभा के मेंबर उन्हें कई बार शिकायतें करते रहते हैं कि सरकार के बीच में बैठे कई अधिकारी उनके सन्मान या प्रोटोकॉल की पालना नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वैसे तो इसके लिए एक कमेटी बनी हुई है परंतु वह फिर भी बता देते हैं कि सीधे विधानसभा कोई भी सख्त सजा दे सकती है। कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश विधान सभा ने पुलिस अधिकारियों को एक दिन की सजा दी गई थी। पंजाब में भी अधिकारी अब विधायकों का प्रोटोकाल तोड़ने की गलती ना करें अन्यथा इस तरह की सजा देने से विधानसभा पीछे नहीं हटेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।