Fatehabad News: कंबाइन मशीन से निकली चिंगारी, 8 कनाल गेहूं की फसल स्वाह

wheat

भूना (सच कहूँ न्यूज)। गांव हसंगा में शनिवार की दोपहर बाद कंबाइन (wheat) मशीन से निकली चिंगारी के कारण 8 कनाल से अधिक की गेहूं की खड़ी फसल तथा 3 एकड़ का भूसा जलकर राख हो गया है। आगजनी को आगे बढ़ने से रोकने के लिए बड़ी संख्या में लोगों ने विभिन्न प्रकार से प्रयास किए। वही आगजनी की सूचना फायर बिग्रेड की दमकल गाड़ियों को मौके पर बुलाने के लिए भूना, फतेहाबाद व रतिया तथा कंट्रोल रूम में दी गई। सूचना मिलते ही मार्केट कमेटी दमकल विभाग भूना व फतेहाबाद की फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। परंतु इससे पहले किसानों ने आग को काबू करने व आगे फैलने से रोककर बहुत बड़े नुकसान को होने से बचा लिया।

क्योंकि एरिया में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी है, अगर इसी दौरान आग आगे बढ़ जाती तो काफी एरिया में गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच सकता था। किसानों का आसपास के लोगों ने आगजनी के क्षेत्र के चारों तरफ कृषि यंत्रों तथा विभिन्न बर्तनों से पानी डालकर आग की रफ्तार को कमजोर किया। जबकि फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने तुरंत मुख्य पहुंचकर आग को शांत किया।

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर बाद किसान रामकुमार टांडी के खेत में गेहूं कटाई के लिए कंबाइन मशीन लगी हुई थी। लेकिन मशीन का अचानक एक बैरिंग टूट गया, जिससे निकली चिंगारी ने गेहूं की फसल में आग की लपटों का रूप ले लिया। हालांकि इस दौरान कंबाइन मशीन भी आग की चपेट में आते-आते बची। मगर आगजनी से 8 कनाल से अधिक खड़ी हुई गेहूं की फसल व 3 एकड़ में गेहूं का भूसा जलकर स्वाह हो गया। किसान रामकुमार टांडी ने प्रशासनिक अधिकारियों से नुकसान का निरीक्षण करके उचित मुआवजा देने की मांग की है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।