कैराना (सच कहूँ न्यूज)। एसपी ने कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा-व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान करीब 25 होमगार्ड एवं पुलिसकर्मी गैरहाजिर मिले। सभी के खिलाफ कोतवाली की जीड़ी में रिपोर्ट लिखवाई गई है। शुक्रवार तड़के करीब चार बजे एसपी अभिषेक झा ने शिवभक्तों की सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर कांवड़ मार्ग का निरीक्षण शुरू किया। वह निरीक्षण करते हुए यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज पर पहुंचे। Kairana News
इस दौरान कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले कांवड़ मार्ग पर ड्यूटी में लगे करीब 25 होमगार्ड एवं पुलिसकर्मी अनुपस्थित पाए गए। एसपी ने ड्यूटी से नदारद मिले सभी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही, कांवड़ ड्यूटी में लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विपिन मौर्य ने बताया कि निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए सभी पुलिसकर्मियों व होमगार्ड के खिलाफ कोतवाली की जीड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अग्रिम कार्यवाही हेतु उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित की जा रही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:–थाना दिवस में मिली आधा दर्जन शिकायतें