एसपी रैंक के अधिकारी वृद्ध आश्रमों में जाकर बुजुर्गों की सुनेंगे मुश्किलें

Veterans Day

सराहनीय प्रयास। बुजुर्ग दिवस मौके पटियाला पुलिस की नयी पहल| Veterans Day

  • एसएसपी ने पटियाला जिले में की ईलडरज कनैक्ट प्रॉजैक्ट की शुरूआत

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। पटियाला पुलिस ने बुजुर्ग दिवस (Veterans Day) मौके एक अनौखी पहल की शुरूआत करते ईलडरज कनैक्ट प्रॉजैक्ट की शुरूआत की है। इस प्रॉजैक्ट द्वारा अब पटियाला पुलिस की ओर से वृद्ध आश्रमों व जिले में अकेले रहते बुजुर्गों को विशेष सुविधा देने के उद्देश्य के साथ एक अलग कन्ट्रोल रूप का मोबाईल नंबर व ई-मेल आईडी जारी की गई है, जिससे अब बुजुर्गों के साथ संबंधी मामलो को पहल के आधार पर हल करने के लिए तरजीह दी सकेगी।

  • इस संबंधी जानकारी देते जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह सिद्धू ने कहा कि पटियाला
  • पुलिस द्वारा बुजुर्गों की मुश्किलों के हल के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।
  • पटियाला पुलिस की ओर से शुरू की गई इस मुहिम के तहत जिले के सभी
  • एसपी महीने में एक बार वृद्ध आश्रमों में जाकर बुजुर्गोें की मुश्किलोें को सुनेंगे
  • घरों में रहते बुजुर्गों के लिए पटियाला पुलिस की ओर से एक अलग कन्ट्रोल
  • रूम का नंबर व ई-मेल आई डी जारी की गई है
  • जिस पर बुजुर्ग अपनी मश्किलें बता सकेंगे
  • इसके नोड़ल अधिकारी डीएसपी हैडक्वाटर पुनित सिंह चाहल पहुंचने वाली
  • शिकायतों को समय पर निपटाना यकीनी बनाएंगे।

बुजुर्गाें के लिए अलग फोन नंबर व ई-मेल आईडी की जारी | Veterans Day

इंचार्ज सीपीआरसी सुखविन्द्र कौर सहायक नोडल अधिकारी होंगे। उन्होंने बताया कि इस संबंधी पटियाला जिले के हर थाने में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा रहा है जो बुजुर्गोँ संबंधी किसी भी किस्म की मुश्किलों के हल के लिए काम करेगा। एसएसपी ने बताया कि इस प्रॉजैक्ट संबंधी एसपी हैडक्वाटर नवनीत सिंह बैंस द्वारा दिए गए ।

सुझाव पर पुलिस के सीनीयर अधिकारियों द्वारा वृद्ध आश्रमों में जाकर बुजुर्गों से मुलाकात की गई व अब पटियाला पुसिल द्वारा इसे एक प्रॉजैक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है। इस मौके डीएसपी हरवंत कौर, डीएसपी हैडक्वाटर, इंचार्ज सांझ केन्द्र सुखविन्द्र कौर, एसएचओ थाना वुमैन मनप्रीत कौर सहित प्रोबेशनल एसएचओ आदि उपस्थित थे।

  • आज बुजुर्ग दिवस मौके हर वृद्ध आश्रम में पटियाला पुलिस की टीम जाएगी,
  • जिसमें दो महिला पुलिस अधिकारी व दो पुरूष पुलिस अधिकारी शामिल होंगे
  • जो बुजुर्गों की मुश्किलों को सुनकर उनका हल करवाने के लिए प्रयास करेंगे।
  • उन्होंने इस प्रॉजैक्ट को शूरू करने के उद्देश्य संबंधी बताया कि
  • मुश्किलों को हल कर उनको जिंदगी के इस पड़ाव पर ओर मुश्किलें न आने देना है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।