यूपी विधानसभा में पेट्रोल और डीजल की बोतलें लेकर पहुंचे सपाई

UP Assembly

किसान आंदोलन पर भी हंगामे के आसार

लखनऊ (एजेंसी)। वीरवार को उत्तर प्रदेश विधान मंडल का बजट सत्र शुरू हो गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ट्रैक्टर से विधान भवन पहुंचे। वे ट्रैक्टर परिसर के अंदर ले जाना चाहते थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद सपा कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास जाकर नारेबाजी करने लगे। समाजवादी पार्टी के नेता विधानसभा की तमाम सुरक्षा इंतजाम को छकाते हुए बोतलों में पेट्रोल तथा डीजल लेकर प्रवेश कर गए और प्रदर्शन किया। इस दौरान विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह साजन तथा आनंद भदौरिया की सड़क पर पुलिस से झड़प भी हुई। इस दौरान विधानसभा मार्ग पर यातायात को रोक दिया गया। किसी भी प्रकार के वाहन को इस मार्ग पर चलने की अनुमति नहीं है।

विधानमंडल सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण से पहले ही बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के विधायक तथा विधान परिषद सदस्य विधान भवन प्रांगण में हंगामा किया। ये लोग चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास बैठकर सरकार विरोधी नारेबाजी करने लगे। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि विधानमंडल के बजट सत्र में समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन का मुद्दा प्रमुखता से उठाएगी। दिल्ली से सटी प्रदेश की सीमा (गाजीपुर बॉर्डर) पर 80 दिनों से किसानों के आंदोलन चल रहा है। किसानों को रोकने के लिए कटीले तारों, कीलों व बड़े-बड़े पत्थरों से ऐसी बैरिकेडिंग की गई है, मानों दुश्मन से लोहा लेने की तैयारी हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रख दिया है। किसानों पर झूठे केस दर्ज कर जबरदस्ती काले कानून थोपे जा रहे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।