पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने ली थाना प्रभारियों की बैठक
सरसा(सच कहूँ न्यूज)। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन ने कहा कि अगर किसी भी थाने के बीट इंचार्ज के इलाके में किसी भी प्रकार का नशा बिकेगा या उसके इलाके में किसी भी प्रकार की आपराधिक वारदात हुई तो थाना प्रभारी के साथ बीट इंचार्ज भी नपेगा। वे बुधवार को पुलिस लाइन के प्रशासनिक भवन में जिला के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने इलाके की बीट बनाकर उसका इंचार्ज नियुक्त कर उसकी जिम्मेदारी तय करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बीट में आमजन का पूरा सहयोग लेकर नशा एवं अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले लोगों की सूची बनाकर उनकी खोज खबर लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर डीएसपी मुख्यालय साधु राम, डबवाली डीएसपी कुलदीप सिंह बैनीवाल, ऐलनाबाद के डीएसपी वीरेंद्र सिंह तथा कालांवाली के डीएसपी यादराम सहित जिला के सभी थाना प्रभारी बैठक में मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें – खुशखबरी: हरियाणा में शीघ्र तय किये जाएंगे गन्ने के भाव
मादक पदार्थों तस्करी करने वालों पर रखें पैनी नजर
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों से कहा कि मादक पदार्थों तस्करी में पकड़े गए लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अदालत में भी उनके खिलाफ बेहतर ढंग से पैरवी करें ताकि वे किसी भी सूरत में सजा से न बच पाएं। उन्होंने कहा कि जिला सिरसा की सीमाओं के साथ राजस्थान व पंजाब राज्य की सीमाएं लगती हैं, इसलिए बॉर्डर एरिया पर स्थापित किए गए नियमित नाकों के अलावा अन्य मार्गों पर भी औचक नाकाबंदी कर आने जाने वाले लोगों तथा वाहनों की बारीकी से चैकिंग करें तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखें।
अनाजमंडी से ट्रक हटाने की दी हिदायतें
जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी ने बुधवार को अनाज मंडी में मंडी प्रशासन के साथ मिलकर एक विशेष अभियान चलाया। जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी इंचार्ज आनंद कुमार को यह शिकायतें मिल रही थी कि सिरसा की अनाज मंडी में लंबे समय से बहुत से ट्रक चालक ट्रक खड़ा कर चले जाते हैं और कई दिनों तक लौटकर नहीं आते। इस पर कार्रवाई करते हुए इंचार्ज आनंद कुमार ने टीम का गठन कर अनाजमंडी पहुंचे। आनंद कुमार ने इस मौके पर ट्रक चालकों को ट्रक हटाने की हिदायत दी, लेकिन कुछ ट्रक चालक मौके पर नहीं थे, उन्हें फोन कर हटाने की हिदायत दी गई। आनंद कुमार ने बताया कि मंडी में नरमा व कपास आनी है। ऐसे में व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, इसके लिए ही आज अभियान चलाया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।