कैराना। Eid festival and Kanwar Yatra: एसपी ने ईद-उल-अजहा और कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के मद्देनजर फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च किया। उन्होंने कानून व्यवस्था बरकरार रखने में आमजन से सहयोग की अपील की है।
सोमवार शाम एसपी अभिषेक कैराना पहुंचे। जहां उन्होंने आगामी ईद-उल-अजहा पर्व और कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस एवं पीएसी के जवानों के साथ मुख्य चौक बाजार से फ्लैग मार्च प्रारंभ किया। इसके बाद जोड़वा कुआं, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार, जामा मस्जिद, इमामगेट से होते हुए ईदगाह स्थल पर पहुंचे तथा ईद की नमाज के दौरान जुटने वाली भीड़ के बारे में जानकारी की।
एसपी ने शांति एवं कानून व्यवस्था बरकरार रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कुर्बानी के बाद अवशेषों को गड्ढों में ही डाला जाए, जिससे किसी को परेशानी न हो। यदि किसी भी असामाजिक तत्व ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान एएसपी ओपी सिंह, सीओ अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह आदि मौजूद रहे।