धान की बिजाई कल से, यूपी बिहार से पहुंची लेबर 

Sowing-of-paddy

खेतों में आज मेला: प्रदेश कुल 26 लाख हेक्टेयर में होगी धान की बिजाई

(Sowing of Paddy )

लुधियाना/भटिंडा (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब में धान की बिजाई 26 लाख हेक्टेयर में कल से शुरू होगी। अकेले लुधियाना जिले में 2.30 लाख हेक्टेयर में बिजाई होनी है। इसके साथ ही पांच लाख हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में बासमती की बिजाई होनी है। बिजाई को लेकर किसान व जमींदार पूरी तरह तैयार है। कोरोना महामारी के दौरान किसानों व जमींदारों को बहुत चिंता थी कि इस बार लेबर की किल्लत देखने को मिलेगी। हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने के कारण दूसरे राज्यों से पंजाब में लेबर का आवागमन शुरू हो गया है।
इससे किसान व जमींदार खुश हो गए है। बुधवार को प्रदेश भर के बस अड्डों पर अन्य राज्यों से सैंकड़ों मजदूर ग्रुप बनाकर पहुंचे हैं। गुरुसर काउंके के किसान सुरिंदर सिंह हर वर्ष 30 एकड़ में धान की खेती करते है लेकिन धान का रकबा कम कर दिया है। अब वो 15 एकड़ में धान की बिजाई आज से शुरू करेंगे। आज ही दूसरे राज्यों से लेबर घर पहुंच गई है जोकि हर वर्ष उनके खेतों में धान की बिजाई करते है।

धान की बिजाई में नहीं होगी लेबर की किल्लत

ज्वाइंट डायरेक्टर खेतीबाड़ी पंजाब डॉ.बलदेव सिंह नार्थ ने कहा कि कल से सूबे में धान की बिजाई शुरू होगी और पंजाब के किसान तीन तरीके से धान की बिजाई करेंगे। इसके तहत एक लेबर की मदद, सीधी बिजाई व पैडी-ट्रांस्पलांटर से धान की बिजाई करेगी। उन्होंने बताया कि कद्दू तरीक से बिजाई के समय अधिक लेबर व पानी की जरूरत पड़ती है। इस बार चाहे कोरोना काल चल रहा है फिर भी धान की बिजाई के लिए अन्य राज्यों से लेबर सूबे में आ रही है और समय पर धान की बिजाई हो जाएगी।

कम समय लेने वाली धान की वेरायटी की करें बिजाई

ब्लॉक जगराओं खेतीबाड़ी अधिकारी डॉ. गुरदीप सिंह व खेतीबाड़ी विकास अफसर डॉ. रमिंदर सिंह ने किसानों से अपील की है कि गिरते जलस्तर को देखते हुए कम पानी लेने वाली धान की किस्मों की बिजाई करें। इसमें पीआर 121, पीआर 122, पीआर 126, बासमती में पीबी 1121, पीबी 1509 की बिजाई करें और पूसा 44 पर कम से कम एरिया में खेती करें। डॉ. रमिंदर सिंह ने किसानों से अपील की धान की बिजाई के 72 घंटे बाद कृषि माहिरों की सलाह अनुसार कीटनाशक दवाई का छिड़काव जरूर करें ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।