नयी दिल्ली l मौसम विभाग ने गुरूवार को घोषणा कि दक्षिण पश्चिम मानसून राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंच गया है।
दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज मानसून की हल्की बारिश हुई और तेज हवाएं चली। मौसम विभाग के अनुसार, ‘दक्षिण पश्चिम मॉनसून’ राजस्थान के कुछ और हिस्सों, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के शेष हिस्सों, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों तथा पंजाब के अधिकांश हिस्सों आगे बढ़ा है। उन्होंने कहा कि इस बार मानसून थोड़ा पहले आ गया है आम तौर पर यह 27 जून को पहुंचता था। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार को हल्की बारिश या बूंदा-बांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।