नई दिल्ली l भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून अब उत्तरी अरब सागर के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। इसके अलावा गुजरात के अधिकतर हिस्सों, सौराष्ट्र के कुछ हिस्सों, दक्षिण पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ और हिस्सों की तरफ आगे बढ़ रहा है।
आईएमडी अधिकारियों के मुताबिक अनुसार मानसून 18 जून को जूनागढ़, दीसा, गुना, कानपुर, मेरठ, अम्बाला ओर अमृतसर से उत्तरी सीमा 21.5 डिग्री अक्षांश और 60 डिग्री पूर्वी देशांतर से गुजर रहा है।
मौसम विभाग ने बताया अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। यह उत्तर अरब सागर के कुछ और हिस्सों, गुजरात, दक्षिण राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाकी हिस्सों की ओर बढ़ रहा है।
मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिल्ली में मानसून के आने की स्थिति अगले सप्ताह तक नहीं है। इस सप्ताह दिल्ली और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए बड़े पैमाने पर वायुमंडलीय परिस्थितियां अनुकूल नहीं हैं। इसलिए ऐसा अनुमान जताया जा रहा है कि दिल्ली में मानसून की शुरुआत आमतौर की तरह जून के चौथे सप्ताह में ही होगी l
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।