South Korea President News: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून मुश्किलों में! स्पेशल जांच विधेयक पारित!

South Korea President News
South Korea President News: दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून मुश्किलों में! स्पेशल जांच विधेयक पारित!

सोल, (एजेंसी)। साउथ कोरियाई नेशनल असेंबली ने एक संशोधित विधेयक स्पेशल जांच विधेयक पारित किया है जोकि मुख्य विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी (डीपी) की ओर से पेश किया गया था। इसमें राष्ट्रपति यून सूक योल (President Yoon Suk Yeol) के खिलाफ उनके मार्शल लॉ ऑर्डर को लेकर स्पेशल काउंसिल जांच शुरू करने की मांग की गई है। South Korea President News

संशोधित विधेयक को शुक्रवार को संसद के पूर्ण सत्र के दौरान 188-86 मतों से मंजूरी दी गई। सत्तारूढ़ पीपुल्स पावर पार्टी (पीपीपी) के सांसदों ने इसके खिलाफ वोट किया। योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक विपक्षी गुट वर्तमान में 192 सीटों के साथ 300 सदस्यीय संसद पर हावी है। इससे पहले, साउथ कोरिया की सत्तारूढ़ पीपीपी और मुख्य विपक्षी डीपी ने शुक्रवार को राष्ट्रपति यून के खिलाफ स्पेशल काउंसिल जांच शुरू करने के अपने-अपने विधेयकों पर चर्चा की।

सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई थीं कि क्या दोनों प्रतिद्वंद्वी दल अपने मतभेदों को कम कर सकते हैं और संसदीय पूर्ण सत्र समाप्त होने से पहले एक ही विधेयक पर सहमत हो सकते हैं। पीपीपी के नेता क्वेओन सेओंग-डोंग और उनके डेमोक्रेटिक समकक्ष पार्क चान-डे ने बैठक में भाग लिया, जिसकी अध्यक्षता नेशनल असेंबली के अध्यक्ष वू वोन-शिक ने की। हालांकि सहमति नहीं बन सकी। South Korea President News

Gurugram: गुुरुग्राम में आया ‘यमराज’! दे गया अपना जीवन बचाने की सलाह!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here