FIFA Women’s World Cup 2023: फीफा महिला विश्व कप के एक मैच में मोरक्को ने रविवार को यहां जबरदस्त उलटफेर करते हुए कोरिया गणराज्य को 1-0 से हरा दिया। दुनिया के 72वें नंबर की टीम के खिलाडियों ने जल्दी शुरूआत से ही कोरिया गणराज्य पर अपना दबदबा बनाया और अपने से 55 पायदान ऊपर रैंकिंग वाली इस टीम को हराकर रोमांचक जीत हासिल की है।
फीफा महिला विश्व कप में पदार्पण करने वाली मोरक्को के खिलाड़ियों ने फ्रंटफुट पर शुरूआत की और प्रतिद्वंद्वी टीम पर शुरूआत से दबाव बनाया रखा जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। मोरक्को की सलमा अमानी को इब्तिसाम जरैदी से पास मिलने पर बेहतरीन डाइविंग हेडर लगाया, जिन्होंने वैश्विक फाइनल में कोरिया की गोलकीपर किम जुंगमी को छका कर देश के लिए पहला गोल किया।
Harmanpreet Kaur News: एशियाई खेलों के नॉकआउट मैचों से बाहर रह सकती हैं हरमनप्रीत
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों को बरामर मौके मिलते रहे, लेकिन कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। फीफा की रिपोर्ट के अनुसार कोरिया गणराज्य के दबदबे के बावजूद वह गोल करने में नाकामयाब रही। दूसरे हाफ में ताएगेउक महिलाओं ने खुद को खेल में वापसी के लिए बतहाश कोशिश कर रही थीं। FIFA Women’s World Cup 2023
टीम की सोलह वर्षीय स्थानापन्न केसी फेयर के पास एक समय सबसे अच्छा मौका था जब गेंद पेनल्टी स्पॉट के पास उसके पैरों पर गिरी, लेकिन उसका शॉट गोल में तब्दील नहीं हो सका। मोरक्को हालांकि अपने प्रदर्शन में लगतार कायम रहा और खेल समाप्त होने की सीटी बजने पर उनके चेहरों में जहां खुशी देखी गयी वहीं कोरिया गणराज्य के खिलाड़ियों मुरझाए हुए थे। अगर जर्मनी आज रात कोलंबिया के खिलाफ जीत दर्ज करता है तो कोरिया, आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 2023 से बाहर हो जाएंगे।