Allu Arjun News: जेल से बाहर आए साउथ के हीरो अल्लू! पीड़ित परिवार के लिए कही ये बड़ी बात!

Allu Arjun News
Allu Arjun News: जेल से बाहर आए साउथ के हीरो अल्लू! पीड़ित परिवार के लिए कही ये बड़ी बात!

Allu Arjun Get Bail: हैदराबाद (एजेंसी)। साउथ के मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन थिएटर भगदड़ मामले में तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत पाकर बाहर आ गए हैं और बाहर आते ही उन्होंने पीड़ित परिवार से माफी मांगी है। उल्लेखनीय है कि अर्जुन को फिल्म पुष्पा-2 के प्रीमियर में हुई भगदड़ में एक महिला की मौत के मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था। निचली अदालत ने अभिनेता को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा था। Allu Arjun News

इस फैसले को अर्जुन ने तेलंगाना हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी। अल्लू अर्जुन को जमानत देते हुए हाईकोर्ट ने कहा, ‘‘वो एक्टर हैं, सिर्फ इसलिए उनके साथ ऐसा नहीं किया जा सकता।’’ अदालत ने एक्टर को गिरफ्तारी से 4 हफ्ते की छूट दी है।

‘पुष्पा 2’ गत 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इससे ठीक एक दिन पहले 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। अभिनेता पर आरोप है कि बिना कोई जानकारी दिए वह सिनेमाघर पहुंच गए थे। उन्हें देखकर भारी संख्या में पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में 35 साल की एक महिला की मौत हो गई थी। महिला का बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया था। Theater stampede case

10 साल तक की कैद का प्रावधान

पुलिस ने अल्लू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम और थिएटर प्रबंधन के खिलाफ बीएनएस की धारा 3(5) के साथ 105 (गैर इरादतन हत्या), 118(1) (जानबूझकर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया है। बता दें कि धारा 105 के तहत तीन साल और 118 के तहत 10 साल तक के कैद की सजा का प्रावधान है। इस मामले को लेकर अल्लू अर्जुन का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा था कि महिला की मौत दुखद है। अभिनेता के मुताबिक, ‘‘फिल्म की रिलीज पर थिएटर में आना स्वाभाविक है। वह पहले भी कई बार थिएटर में आ चुके हैं, लेकिन ऐसी घटना कभी नहीं हुई।’’

अल्लू अर्जुन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘‘संध्या थिएटर में हुई दुखद घटना पर खेद है। इस कठिन समय में परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं उन्हें आश्वस्त करना चाहता हूँ कि वे इस दर्द में अकेले नहीं हैं और मैं व्यक्तिगत रूप से परिवार से मिलूंगा। मैं इस कठिन सफर से गुजरने में उनकी हर संभव सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।’’ अल्लू ने 25 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा भी की थी। Allu Arjun News

Kisan Andolan New Update: किसान आंदोलन को लेकर आई बड़ी अपडेट! सुप्रीम कोर्ट ने जारी किये ये निर्देश!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here