सौरव गांगुली ने बोर्ड अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा (Sourav Ganguly)
- गांगुली 5 साल से बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं
खेल डेस्क। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किया। उनका कार्यकाल सितंबर, 2020 तक होगा। गांगुली ने कहा, ‘ये मेरे लिए कुछ अच्छा करने का शानदार मौका है। मैं ऐसे समय में इस कुर्सी पर बैठ रहा हूं, जब बोर्ड की छवि लगातार खराब हो रही है।’ बोर्ड अध्यक्ष पद के लिए गांगुली का नाम रविवार रात मुंबई में बीसीसीसीआई की बैठक में सामने आया। उन्होंने इस रेस में बृजेश पटेल को पीछे छोड़ा।
गांगुली ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘मैं देश के लिए खेला और कप्तानी की। इस कुर्सी पर बैठ रहा हूं, जब बोर्ड की छवि पिछले 3 साल से लगातार खराब हो रही है। मेरे लिए कुछ कर दिखाने का मौका है।’
गांगुली का कार्यकाल 10 महीने का ही होगा
गांगुली का कार्यकाल सितंबर, 2020 तक होगा। वे 5 साल से बंगाल क्रिकेट के अध्यक्ष हैं। बोर्ड में 6 साल तक किसी पद पर रहने के बाद उन्हें कूलिंग ऑफ (आराम) दिया जाएगा। अपने प्रशासनिक गुरु जगमोहन डालमिया की तरह ही गांगुली इस पद की रेस में तब आए हैं, जब ऐसा लग रहा था कि अध्यक्ष पद पर कोई और पहुंचेगा।
- गांगुली ने आगे कहा, ‘छोटे कार्यकाल में मेरी पहली प्राथमिकता प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों की देखभाल करना होगा।
- भारतीय क्रिकेट में सभी हितधारकों से मिलने की योजना है।
- मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं जो सीओए ने 33 महीनों तक नहीं किया।’
- गांगुली ने 113 टेस्ट में 7212 और 311 वनडे में 11363 रन बनाए।
- वे साल 2000 से 2005 तक टीम इंडिया के कप्तान थे।
- इसके बाद पिछले 5 साल से गांगुली बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।