जल्द कैमरों की जद में होगा ऐलनाबाद शहर

Ellenabad will be under the control of cameras sachkahoon

जून 2021 में कैमरे लगाने का प्रस्ताव किया गया था पारित

सच कहूँ/सुभाष, ऐलनाबाद। ऐलनाबाद शहर जल्द ही सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगा क्योंकि शहर के सभी चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरों को लगाने का कार्य शुरू हो चुका है। इसके बाद अब ऐलनाबाद शहर 24 घंटों तीसरी आंख की नजरों में कैद रहेगा। जिससे क्षेत्र की प्रत्येक गतिविधि पर पुलिस नजर रख सकेगी। शहर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के बाद इससे सबसे ज्यादा फायदा ट्रैफिक सिस्टम को सुधारने के साथ-साथ क्राइम एवं अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ स्थानीय नगरपालिका ऐलनाबाद को भी मिलेगा।

इससे ऐलनाबाद के लोगों को भी सुरक्षित माहौल का अनुभव तो होगा लेकिन लंबे चौड़े लगते जाम व अतिक्रमण से भी छुटकारा मिलेगा। गौरतलब है कि स्थानीय लोगों की मांग पर नगरपालिका प्रशासन द्वारा पालिका अध्यक्ष रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में जून 2021 में शहर के चौक चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर कैमरे लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। इस प्रस्ताव के मुताबिक इन कैमरों के लगाने का तमाम खर्चा नगरपालिका ऐलनाबाद द्वारा वहन किया जाएगा और स्थानीय पुलिस इसका रखरखाव करने के साथ-साथ कंट्रोल रूम भी अपने लेवल पर थाना प्रांगण में बनाएगी।

68 कैमरे लगेंगे, मल्टीटास्किंग होंगे कैमरे

नगरपालिका कनिष्ट अभियंता अजय कुमार ने बताया कि नगरपालिका ऐलनाबाद द्वारा शहर में 49 लाख 73 हजार रुपए की लागत से मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थल व चौक चौराहों पर 24 पोल लगाकर उस पर तकरीबन 68 कैमरे लगाएं जाएंगे। ये कैमरे मल्टीटास्किंग होंगे। इन पर आने वाला तमाम खर्चा नगरपालिका प्रशासन ऐलनाबाद द्वारा वहन किया जाएगा। चिन्हित पाइंट्स पर सीसीटीवी कैमरे लगाने कि कार्य भी शुरू हो चुका है। इन कैमरों का कंट्रोल रूम थाना परिषद ऐलनाबाद में रहेगा।

अपराधियों पर लगेगी लगाम

शहर निवासियों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि शहर में कैमरे लगाए जाने से जहां अपराधिक लोगों के खिलाफ विराम लगेगा वही शहर में अतिक्रमण का भी स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में रहेगा। उन्होंने बताया कि समय-समय पर इन कमरों की संभाल की आवश्यकता रहेगी। कहीं ऐसा ना हो कि स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण यह सीसीटीवी कैमरे भी पहले लगाए गए सीसीटीवी कैमरो की तरह अपना कार्य करना बंद ना कर दें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।