मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद 20 हजार मजदूरों के लिये घर का इंतजाम करने जा रहे हैं। सोनू सूद कोरोना संकट के दौरान प्रवासी मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए हैं। उन्होंने इस संकट की घड़ी में लोगों की हर संभव मदद की है। सोनू ने प्रवासी मजदूरों का आर्थिक संकट दूर करने के लिए पहले ‘प्रवासी रोजगार’ जॉब पोर्टल शुरू किया था। अब वह उन 20 हजार कर्मचारियों को रहने की जगह मुहैया कराएंगे, जिन्होंने नोएडा में एक गारमेंट कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया है। इसकी घोषणा सोनू सूद ने की है।
सोनू सूद ट्वीट किया, “मुझे अब 20 हजार प्रवासियों के लिए रहने की जगह पेशकश करने में खुशी हो रही है, जिन्हें प्रवासी रोजगार के माध्यम से नोएडा में गारमेंट फैक्ट्री में नौकरी प्रदान की गई है। एनएइसी अध्यक्ष ललित ठुकराल के समर्थन से हम इस नेक कार्य के लिए 24 घंटे काम करेंगे।” सोनू ने अपने फोटो के साथ एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “मेरा वादा रोजगार के साथ अब घर भी, 20 हजार प्रवासी भाई-बहनों के रहने की व्यवस्था तैयार।”
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।