स्टालिन और कनिमोझी ने की सोनिया से मुलाकात

Sonia Gandhi

नई दिल्ली (एजेंसी)। द्रविड मनेत्र कषगम के अध्यक्ष एम के स्टालिन और पार्टी की राज्यसभा सांसद कनिमोझी ने रविवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की प्रमुख सोनिया गांधी(Sonia Gandhi)से मुलाकात की और विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

श्रीमती गांधी के यहां आवास पर हुई इस मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि द्रमुक के दोनों नेताओं ने श्रीमती गांधी को उनको जन्मदिन की बधाई दी और विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

गांधी ने कहा, ह्यह्य श्री स्टालिन एवं द्रमुक के वरिष्ठ नेताओं ने आज दिल्ली में सोनियाजी से मुलाकात की। उनको जन्मदिन की बधाई दी। हमारी बातचीत बहुत सदभाव और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई और कई मुद्दों पर चर्चा की गयी। मैं अपनी बातचीत जारी रखने तथा अपने गठबंधन को मजबूत करने के लिये उत्सुक हूं जो समय के साथ खरा उतरा है। बातचीत के दौरान द्रमुक के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।