सोनिया ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की इच्छा जताई

Sonia expressed her desire to resign as Presidentship
नई दिल्ली। कांग्रेस कार्य समिति की सोमवार को होने वाली बैठक से पहले पार्टी नेतृत्व तथा संगठन में आमूल परिवर्तन को लेकर 23 वरिष्ठ नेताओं के पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पत्र से पैदा हुई अभूतपूर्व स्थिति के बीच श्रीमती गांधी ने इसतीफा देने की इछा व्यक्त की है। कांग्रेस सूत्री के अनुसार पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने कार्यसमिति की बैठक से पहले श्रीमती गांधी को पत्र सौंप कर एक तरह से बैठक का एजेंडा तय कर लिया है और अब पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था की बैठक में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श होना निश्चित है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस नेतृत्व का समर्थन करते हुए कहा कि गांधी परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है।
पार्टी नेताओं ने यह पत्र सात अगस्त को श्रीमती गांधी को लिखा और इसमें पार्टी संगठन में आमूल परिवर्तन की बात की गई है। उन्होंने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से नेतृत्व तथा संगठन में बदलाव को लेकर मिले पत्र के बाद श्रीमती गांधी ने पद छोड़ने की इच्छा जाहिर करते हुए नए नेता को पार्टी की बागडोर सौंपने की बात कही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने दावा किया कि पत्र में श्रीमती गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ कुछ नहीं बोला गया है। इसमें शीर्ष नेतृत्व की आलोचना करने की बजाय उनकी प्रशंसा की गई है और पार्टी को मजबूत करने में उनके योगदान को विशेष रुप से सराहा गया है। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस नेतृत्व का समर्थन करते हुए कहा कि गांधी परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।