हिसार (संदीप सिंहमार)।हरियाणा की बेटी सोनाली फौगाट का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है। सोनाली फौगाट की बेटी यशोधरा ने मुखाग्नि दी। इससे पहले सोनाली फौगाट का पार्थिव शरीर उनके अंतिम दर्शन के लिए उनके ढूंढर फार्म हाउस लाया गया। वहीं पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सोनाली फौगाट के पीए को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
बेटी से हुई बात सपना लग रही है: संतोष
गांव भूथनकला निवासी एवं सोनाली की मां संतोष ढाका ने बताया कि उसकी बेटी का मायके में नाम सुदेश था जो शादी के बाद सोनाली रखा गया। इसलिए हम अपनी बेटी को सुदेश के नाम से ही पुकारते थे। सोमवार की शाम को सवा सात बजे के करीब उसके पोते रूद्र को कहकर अपनी बुआ सुदेश (सोनाली फोगाट) से बात करने के लिए फोन मिलवाया था। सुदेश ने फोन पर बताया कि मां मैं 25 अगस्त तक गोवा में फिल्म रोल करने आई हुई हूं। उन्होंने अपनी मां को बताया कि मैं होटल में ठहरी हुई हूं और खाना भी खा लिया है। लेकिन मेरे हाथ और पांव में सुन्नापन हो रहा है।
संतोष ढाका ने अपनी बेटी को कहा कि अच्छी सी दवाई इत्यादि लेकर आराम से सो जाना। परंतु इसी दौरान सुदेश (सोनाली फोगाट) ने अपनी मां से पूछा फोन कैसे किया था आप बताओ। मां ने कहा कि बेटी पुराने घर को तोड़कर नया बनाना है। इसलिए तेरे छोटे भाई वतन ने नक्शा तैयार करवाया है। जिसके बारे में बताना था। सोनाली फोगाट ने अपनी मां को जवाब दिया कि एक सप्ताह रुक जाओ, मैं आकर आधुनिक मॉडल का नक्शा बनवा कर दूंगी, तभी ही पुराना घर तोड़ने की कार्रवाई शुरू करना। उन्होंने मां ने सुदेश को कहा बेटी अब आराम से सो जाओ सुबह फोन करूंगी। मगर सुबह सोनाली फोगाट के हार्टअटैक से मौत हो जाने की सूचना ने पूरे परिवार हतप्रभ रह गया।
सोनाली के दो भाई व एक बहन
गांव भूथन कला में साधारण किसान परिवार महावीर ढाका व संतोष ढाका की 41 वर्षीय बेटी सोनाली फोगाट की मंगलवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। सोनाली की मौत की सूचना मिलने के बाद उनकी जन्मभूमि भूथनकला में सन्नाटा पसर गया। महावीर ढाका व संतोष ढाका के चार संतान हैं। इनमें सबसे बड़ी रेमन, दूसरे नंबर पर सुदेश व तीसरे पर रिंकू तथा चौथे पर वतन ढाका शामिल है। दो सभी शादीशुदा हैं इनमें सोनाली व रेमन का एक ही परिवार विवाह हुआ था। लेकिन 2016 में सोनाली के पति संजय फोगाट भी फार्म हाउस में मृत मिले थे।
क्या कहती है पोस्टमार्ट की रिपोर्ट
- पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में चोट के निशान मिले है। जिसके आधार पर पीए सुधीर सांगवान और सुखविंद्र गिरफ्तार किए गए।
- सोनाली फौगाट के चेहरे पर चोट के निशान
- परिजनों का आरोप सोनाली फौगाट की साजिश के तहत पीए सुधीर सांगवान ने की हत्या।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।