चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सोनाली फोगाट केस में हर रोज चौकाने वाले खुलासे हो रहे है। इस बीच गोवा पुलिस ने पूरी रिपोर्ट तैयार की है। रिपोर्ट में मौत की साजिश, ड्रग्स गिरफ्तारी तक पूरी कहानी को दर्ज किया गया। रिपोर्ट में बताया गया कि कब सोनाली फोगाट गोवा पहुंचीं। कैसे सुधी और सुखबिंदर ने सोनाली को ड्रग्स दिया और कैस फोगाट की मौत हुई। उसके बाद कैसे कर्लीज क्लब से ड्रग बरामद हुआ। पुलिस ने अभी तक इस मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। सोनाली फोगाट केस में गोवा पुलिस ने कंप्लेंट कॉपी बनाई है। ताकि अगर इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी जाए, तो पुलिस इस मामले से जुड़ी सारी डिटेल सीबीआई को हैंडओवर कर सके। रिपोर्ट में बताया कि कैसे कर्लिस क्लब के लेडीज टॉयलेट के फ्लैश बॉक्स में ड्रग्स को एक सिलरी की बोतल में छिपा कर रखा गया था।
कल क्लब मालिक को किया गिरफ्तार | Sonali Phogat Murder Case
भाजपा नेता सोनाली फोगाट का कल अंतिम संस्कार हरियाणा के हिसार में उनके पैतृक स्थान पर हुआ। वहीं आज गोवा से इस मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। गोवा पुलिस ने कर्ली क्लब के मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने क्लब के बाथरूम से ड्रग्स भी बरामद किया है। आपको बता दें कि इससे पहले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि सोनाली फोगाट के पार्थिव शरीर पर चोट के कई निशान थे। पुलिस ने पहले ही फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया था।
परिजनों का आरोप
परिवार की सहमति के बाद गोवा में हुऐ पोस्टमॉर्टम मे शरीर में कई ‘गुम चोट’ होने का जिक्र किया गया। सोनाली के जीजा अमन पूनिया ने आरोप लगाया कि सोनाली की मौत के पिछे राजनीतिक साजिश और निजी सहायक सुधीर और सुखविंदर का हाथ हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।