सोना देवी रावतसर नगर पालिकाध्यक्ष मनोनीत, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किया आदेश

Rawatsar News
सोना देवी रावतसर नगर पालिकाध्यक्ष मनोनीत, स्वायत्त शासन विभाग ने जारी किया आदेश

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। सोना देवी रावतसर नगर पालिका की नई अध्यक्ष होंगी। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग की ओर से मंगलवार को आदेश जारी किया गया। सोना देवी रावतसर नगर पालिका के वार्ड 26 से पार्षद हैं। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से 14 अगस्त को आदेश जारी कर श्याम सुन्दर मेघवाल को नगर पालिका अध्यक्ष के पद से निलंबित कर दिया गया था। तब से पालिकाध्यक्ष का पद रिक्त था। Rawatsar News

आखिरकार श्याम सुंदर मेघवाल के निलंबन के 13 दिन बाद मंगलवार को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं संयुक्त सचिव सुरेश कुमार ओला ने सोना देवी को रावतसर पालिकाध्यक्ष का कार्यभार 60 दिवस से अनाधिक कालावधि अथवा राज्य सरकार की ओर से प्रदत्त अन्य आदेश, जो भी पूर्व हो तक के लिए देने का आदेश जारी किया। श्याम सुंदर मेघवाल के निलंबन के बाद से पीलीबंगा के पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची व द्रोपती मेघवाल अपनी-अपनी पसंद के वार्ड पार्षद को पालिकाध्यक्ष मनोनीत करवाने के लिए प्रयासरत थे। इसके लिए दोनों पूर्व विधायकों ने जयपुर में डेरा डाल रखा था।

14 अगस्त को आदेश जारी | Rawatsar News

पालिकाध्यक्ष मनोनीत की गईं सोना देवी पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची के खेमे की वार्ड पार्षद बताई जा रही हैं। गौरतलब है कि स्वायत्त शासन विभाग ने 14 अगस्त को आदेश जारी कर रावतसर नगर पालिकाध्यक्ष श्याम सुंदर मेघवाल को निलंबित कर दिया था। उनके खिलाफ एक प्रकरण में अनियमितता की शिकायत मिलने पर विभाग ने जांच करवाई तो जांच में सामने आया कि श्याम सुंदर ने पद का दुरुपयोग करते हुए निर्धारित आकार से अधिक भूमि का पट्टा जारी किया था।

खांचा भूमि का भी गलत तरीके से आवंटन किया था। लैंड यूज चेंज के लिए निर्धारित प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। विभाग ने उनके खिलाफ न्यायिक जांच करने का फैसला लिया और न्यायिक जांच प्रभावित न हो, इसलिए श्याम सुंदर को पालिकाध्यक्ष पद से निलंबित कर दिया। Rawatsar News

Viral Video: ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर को देख मरीज बना ‘शैतान’! बाल पकड़कर खींचे……