- लोकसभा और विधानसभा के चुनाव अभी सिर पर नहीं है, मगर फिर भी पार्टी इस पर विचार विमर्श प्रक्रिया को जल्द ही शुरू करेगी
- भीड़ में पगड़ी धारी बुजुर्ग का आशीर्वाद देने का था मन, दुष्यंत चौटाला ने वृद्ध की भावनाओं को भांप लिया और जा पहुंचे बुजुर्ग के घर
भूना। हरियाणा के डिप्टी सीएम वीरवार को गांव दहमान में एक शादी समारोह (Dushyant Chautala) में पहुंचे। जहां पर चौटाला का सुभाष दहिया व परिजनों तथा सैकड़ों समर्थकों ने फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। दहमान गांव के पास अस्थाई हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर को देखने वाले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। दुष्यंत चौटाला हेलीकॉप्टर से उतरकर सीधे काफिले में गाड़ियों के साथ सुभाष दहिया के घर पहुंचे। दुष्यंत ने बुजुर्गों के पांव छुएकर आशीर्वाद लिया। गांव में एक वृद्ध महिला ने कहा बेटा मैं रिश्ते में तेरी बुआ लगती हूं, वृद्ध महिला की आवाज दुष्यंत के कानों में पड़ी तो उन्होंने तुरंत अपनी जेब से बटूवा निकाला और उसमें से 500 रुपये वृद्ध महिला के हाथों में देकर पांव छुएकर आशीर्वाद प्राप्त किया।
हालांकि वृद्ध महिला ने पैसे लेने से इनकार किया तो, दुष्यंत(Dushyant Chautala) ने कहा बुआ बनी है तो अब पैसे लेने पड़ेंगे। ग्राम पंचायत दहमान के सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल यादव ने बरसाती पानी निकासी को लेकर प्रोजेक्ट को मंजूरी देने के लिए प्रस्ताव दिया। जिसको डिप्टी सीएम ने तुरंत मौके पर मौजूद अधिकारियों को एस्टीमेट बनाकर मंजूरी देने के आदेश जारी कर दिए। आगामी लोकसभा चुनाव में जजपा- भाजपा गठबंधन मिलकर चुनाव लड़ेंगे या अलग-अलग इस पर जजपा के प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह ने कहा कि अभी लोकसभा और विधानसभा के चुनाव नहीं है, मगर फिर भी पार्टी इस पर विचार विमर्श प्रक्रिया को जल्द ही शुरू करेगी। इस अवसर पर जजपा के वरिष्ठ नेता कुलजीत सिंह कुलड़िया, समाजसेवी एवं वरिष्ठ डॉक्टर वीरेंद्र सिवाच, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह लेगा, पूर्व चेयरमैन होशियार सिंह ढिल्लों,बलराज सिंह दहिया, रणधीर सिंह दहिया, विजेंद्र सिंह दहिया, साधु राम दहिया, पीडी शर्मा, पूर्व सरपंच चतर सिंह, निहाल सिंह दहिया, राजेंद्र सिंह फौजी, किशोर कुमार,
पुराने वृद्ध कार्यकर्ता को देखकर दुष्यंत चौटाला ने कहा घर चलो आपकी चाय पिएंगे
दुष्यंत चौटाला का काफिला जैसे ही सुभाष दहिया के घर (Dushyant Chautala) पहुंचा तो भीड़ में 75 वर्षीय जयपाल दहिया जजपा पार्टी के झंडा नुमा रंग की पगड़ी बांधे हुए दुष्यंत चौटाला को आशीर्वाद देने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ में घुस रहा था। मगर उस पर दुष्यंत चौटाला की नजर पड़ गई थी। परंतु जैसे ही दुष्यंत चौटाला के रूम में घुसा तो उसे कहा आप घर चलो आपकी चाय पिएंगे, जिसे एसएचओ ने कमरे से उसे बाहर निकाल कर वृद्ध को कहा आप अपने घर जाओ और चौटाला साहब आपकी चाय पिएंगे।
लेकिन सुभाष दहिया के घर रवाना हुए तो रास्ते में वृद्ध जजपा कार्यकर्ता जयपाल दहिया के घर जलपान किया। जिसे देखकर ग्रामीणों ने कहा दुष्यंत भी दादा के पद चिन्हों पर चल रहे हैं और उनकी नीतियों का अनुसरण कर रहे हैं। क्योंकि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल भी बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के कार्यकर्ताओं के घर चले जाते थे। उसी के उदाहरण पर जयपाल दहिया के घर बिना किसी निर्धारित कार्यक्रम के जलपान किया। जो पार्टी के समर्थकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।