गुरुग्राम: मां के अंतिम संस्कार में बेटे की हार्ट अटैक से मौत

Gurugram News
Gurugram News: मां के अंतिम संस्कार में बेटे की हार्ट अटैक से मौत

परिवार में एक साथ दो मौत से परिवार पर दुखों का टूटा पहाड़

  • हरियाणा रोडवेज से सेवानिवृत था सतीश

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Gurugram News: सोहना में अपनी मां के अंतिम संस्कार में एक व्यक्ति की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया। वह हरियाणा रोडवेज से सेवानिवृत था। जानकारी के अनुसार सोहना पठानवाडा निवासी धर्म देवी (92) का वृद्धावस्था के कारण निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही थीं। मुखाग्नि देने के पहले उनके बेटे सतीश (69) को अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उसके बेहोश होने पर परिजन उसे गुरुग्राम अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सतीश हरियाणा रोडवेज विभाग से सेवानिवृत था। परिवार में दो मौतों से माहौल और अधिक गमगीन हो गया। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– वर्ष 2024 दौरान 31784 चालान कर लगाया करीब ढाई करोड़ का जुर्माना