Haryana News: दिल दहलाने वाली घटना, बेटे ने मां-बाप को डंडे से पीटा, वीड़ियों वायरल

Haryana News
Haryana News: दिल दहलाने वाली घटना, बेटे ने मां-बाप को डंडे से पीटा, वीड़ियों वायरल

Haryana News:  सफीदों गुलशन चावला। सफीदों उपमंडल के गांव भुसलाना में देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां एक कलयुगी बेटे ने अपने जन्मदाता माता-पिता को बेरहमी से पीट डाला। इस घटना की एक वीडियो भी वायरल हो रही है। वीडियो को देखकर हर किसी की रूह कांप उठी है और बेटे के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहा है। रात में पीड़ित बुजुर्ग दंपत्ति को ग्रामीण नागरिक अस्पताल में लेकर आए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर दोनों को पीजीआई रैफर कर दिया।

Cricket News: जब 18 गेंदों में थम गया मैच, दुनिया के सामने शर्मसार हुई थी भारतीय टीम…

बुजुर्ग दंपत्ति ने अपने बेटे और बहु के साथ-साथ उसके ससुराल वालों की शिकायत सफीदों सदर थाना में दी है। सदर थाना परिसर में बुजुर्गों के ऊपर हुए जुल्म की दास्तान उनके शरीर पर पड़े लील, घाव व खून के निशान साफ-साफ ब्यां कर रहे थे। पीड़ित बुजुर्ग सीना शेख व उसकी पत्नी रोशनी ने रोते हुए बताया कि उसके दो बेटे हैं। उसके बड़े बेटे की बीमारी के चलते मौत हो गई और उसके बाद बहु की भी मौत हो गई थी। उसके बेटे की बीमारी पर आए लाखों रूपए का खर्चा उन्होंनेे किया था। मृतक बेटे के बच्चों की परवरिश भी वे खुद कर रहे हैं। उसके बाद से उसका छोटा बेटा कलीम व उसकी पत्नी उनको बंटवारे को लेकर लगातार प्रताड़ित कर रहे हैं। Haryana News

उन्होंने झगड़े को शांत करने को लेकर मकान का आधा हिस्सा उनके नाम पर करवा दिया। उसके बाद वे जमीन में भी आधे हिस्से की मांग कर रहे है लेकिन वे उन्हे तीसरा हिस्सा देना चाहते हैं क्योंकि बड़े बेटे के बच्चों की जिम्मेदारी भी उनके ऊपर है। अगर कल को उसका छोटा बेटा व बड़े बेटे के बच्चे उनके साथ धोखा कर गए तो वे कहां पर जाएंगे। अपनी जिंदगी को सही से गुजारने के लिए वे एक हिस्सा अपने पास रखना चाहते हैं। जिसको लेकर उसका छोटा बेटा कलीम व उसकी पत्नी ने कई बार उनके साथ झगड़ा व मारपीट कर चुके हैं लेकिन उन्होंने एक मां-बाप होते हुए उसे हर बार माफ कर दिया लेकिन रात को कलयुगी बेटे ने हैवानियत की सभी हदें पार कर दी है। उसके छोटे बेटे ने अपनी पत्नी के साथ-साथ ससुराल वालों को भी बुला लिया और उन्हे डंडे-बिंडों, लात-घुसो से बेहरमी से पीटा। उन्होंने उसने छोड़ देने की काफी मिन्नते की लेकिन उनका दिल नहीं पसीजा। बचाओं-बचाओं का अधिक शोर मचा तो ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उनकी जान इन बेहरमियों से बचाई। सीना शेख व रोशनी ने बताया कि जमीन व अन्य बंटवारे को लेकर वे उनके बड़े बेटे के पुत्र को मार देना चाहते हैं ताकि सारी जायदाद पर वे कब्जा जमा सके। सदर थाना प्रभारी वीरेंद्र ने बताया कि शिकायत मिली है जांच करके आगे की कार्यवाही की जाएगी ।