भिरानी पुलिस की कार्यवाही, वारदात में इस्तेमाल लोहे की पाइप बरामद
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले की भिरानी पुलिस ने गांव सूरतपुरा में शराब के नशे में हुए लड़ाई-झगड़े में बुजुर्ग पिता की हत्या करने वाले आरोपी पुत्र को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश कुमार (35) पुत्र रिशाल सिंह राजपूत निवासी सूरतपुरा के रूप में हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है। Hanumangarh News
भिरानी थाना प्रभारी कविता पूनिया ने बताया कि 12 सितम्बर को शांति देवी पत्नी रिशालसिंह राजपूत निवासी सूरतपुरा ने रिपोर्ट दी कि उसका एक लडक़ा राजेश कुमार है जिसकी शादी नहीं हुई। वह उनके साथ ही रहता है। उसका पति रिशाल सिंह (70) पुत्र जवानीसिंह राजपूत व उसका लडक़ा राजेश शराब पीने के आदी हैं। आए दिन शराब पीकर पति व लडक़ा आपस में लड़ाई-झगड़ा करते रहते थे। 11 दिसम्बर को दिन में उसके पति रिशालसिंह व लडक़े राजेश ने शराब पी रखी थी। दोनों आपस में घर पर लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। Hanumangarh News
उसका लडक़ा राजेश शराब के नशे में ज्यादा था जिसने उसके पति रिशालसिंह पर लाठी-डण्डों व लोहे के पाइप से वार किए। इससे उसके पति रिशाल सिंह के गम्भीर चोटें लगने से उनकी मौत हो गई। तब उसके लडक़े राजेश कुमार ने उसे धमकी दी कि उसने किसी को कुछ बताया तो वह उसे भी मार देगा। राजेश ने उसे कमरे में बन्द कर दिया। थाना प्रभारी पूनिया के अनुसार रिपोर्ट के आधार पर मृतक के लडक़े के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। Hanumangarh News
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार जांगिड़ व भादरा वृत्ताधिकारी सुभाष गोदारा के सुपरविजन में घटना में वांछित आरोपी राजेश कुमार को अनुसंधान के बाद शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप बरामद किया गया है। शेष बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Ajay Bhatt: जरूरत पड़ी तो पाक में घुसकर फिर होगी एयर स्ट्राईक