कहीं उल्टा तो कहीं सूर्याेदय के बाद भी नहीं उतारा तिरंगा

तिरंगे का अपमान करने से खफा हुए नागरिकों में फैला रोष|Insulting national flag

हनुमानगढ़ (हरदीप, सच कहूँ न्यूज)।  स्वतंत्रता दिवस पर बुधवार (Insulting the national flag) को जिले भर में जगह-जगह सरकारी व निजी विभागों के कार्यालयों व स्कूल-कॉलेजों में ध्वजारोहण हुआ। लेकिन कई जगह ऐसे उदाहरण नजर आए जहां राष्ट्र ध्वज को फहराना मात्र खानापूर्ति ही प्रतीत हुआ। कहीं राष्ट्र ध्वज उल्टा फहरा दिया गया तो कहीं सूर्याेदय के बाद भी तिरंगा नहीं उतारा गया। अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की इस तरह की कारगुजारी से राष्ट्र ध्वज के अपमान से लोगों में भी आक्रोश नजर आया। जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर जंक्शन में सिविल लाइन्स स्थित श्रम विभाग अधिकारी कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर श्रम विभाग अधिकारी गजेन्द्रसिंह ने ध्वजारोहण तो किया लेकिन इस तरफ ध्यान नहीं दिया कि राष्ट्र ध्वज कार्यालय के कर्मचारियों ने उल्टा लहरा दिया है। कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी ध्वजारोहण के बाद मिठाई खाकर छुट्टी का आनंद लेने के लिए अपने-अपने घरों की तरफ रवाना हो गए। उल्टा झंडा फहराने की जानकारी आसपास के लोगों व मीडियाकर्मियों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे।

र्याेदय से पहले उसे उतारना ही भूल गए जनप्रतिनिधि| Insulting national flag

सूच्ना मिलने पर आनन-फानन में श्रम विभाग अधिकारी गजेन्द्रसिंह भी मौके पर पहुंच गए। जब उनसे उल्टा झंडा फहराने के बारे में मीडियाकर्मियों ने सवाल किया तो वह मुंह छिपाते हुए कार्यालय के अंदर चले गए और खुद ही छत्त पर चढ़कर तिरंगे को सीधा करने में जुट गए। वहीं दूसरी तरफ गांव पक्काभादवां के अटल सेवा केंद्र में जनप्रतिनिधियों ने तिरंगा तो लहरा दिया लेकिन सूर्याेदय से पहले उसे उतारना ही भूल गए। सरपंच रणवीर भादू व ग्राम पंचायत सचिव ओमप्रकाश मीणा ने बुधवार सुबह ध्वजारोहण किया। इसके बाद रात्रि करीब सवा नौ बजे तक ध्वज अटल सेवा केंद्र की छत्त पर लहराता रहा। कुछ जागरूक ग्रामीणों ने यह सब देखा तो उनमें रोष फैल गया। सूचना मिलने पर कर्मचारी महावीर भादू मौके पर पहुंचा और आनन-फानन में झंडे को उतरवाया।  उधर वीरवार को गांव पक्काभादवां के ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को शिकायत कर सरपंच व सचिव के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की। इस संबंध में ग्रामीणों ने एक परिवाद सदर थाने में देकर मामला दर्ज करने की भी मांग की है।


Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।