जेई का मोबाइल छीनकर चोरी की वीडियोग्राफी भी डिलीट किया
- एसडीओ की शिकायत पर तीन लोग नामजद
जींद (सच कहूँ/ जसविन्द्र)। गांव डूमरखां खुर्द में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची बिजली निगम टीम के साथ कुछ लोगों ने दुर्व्यवहार तथा हाथापाई की। वीडियोग्राफी कर रहे बिजली कर्मी से मोबाइल फोन छीन वीडियो को डिलीट कर दिया और रिकार्ड भी फाड़ डाला। सदर थाना नरवाना पुलिस ने बिजली निगम एसडीओ की शिकायत पर तीन लोगों को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:– गुुरुग्राम में नववर्ष पर 31 दिसम्बर की रात को तैनात रहेंगे 4000 पुलिसकर्मी
बिजली निगम के एसडीओ भजन सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बिजली निगम की टीम गांव डूमरखा खुर्द में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई थी। टीम ने दीपक के घर बिजली चोरी को पकड़ लिया था। जब टीम घर से बाहर निकल रही थी तो उसी दौरान दीपक व अन्य लोगों ने टीम को घेर लिया और जेई ललित का मोबाइल छीनकर बिजली चोरी की वीडियोग्राफी को डिलीट कर दिया। जब टीम ने विरोध किया तो आरोपित हाथापाई पर उतर आए। यहां तक की आरोपितों ने रिकार्ड भी फाड़ डाला।
सदर थाना नरवाना पुलिस ने एसडीओ भजन सिंह की शिकायत पर दीपक, सुनील, अनिल को नामजद कर कुछ अन्य के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने, मारपीट करने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि बिजली निगम एसडीओ द्वारा आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।