किसी को पैसे न दें, विभाग को दें सूचना: अधिकारी
ओढां (सच कहूँ/राजू)। गांव रोहिड़ांवाली में कुछ लोगों द्वारा फसल बीमा दिलवाने के नाम पर किसानों को गुमराह कर कथित रूप से पैसे इकट्ठे करने का मामला सामने आया है। वहीं इस मामले बारे पूछे जाने पर कृषि विभाग ने कहा कि उनके विभाग की तरफ से किसी को भी न ही तो पैसे इकट्ठे करने के लिए कहा गया और न ही उनका किसी से कोई लेनादेना। अगर कोई व्यक्ति बीमे के नाम पर पैसे मांगता है तो इसकी सूचना विभाग को दें।
उधर इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत ने भी गांव में मुनादी करवाई है। जानकारी मुताबिक गांव रोहिड़ांवाली में कुछ लोगों द्वारा वर्ष 2020 से लगातार किसानों से फसल बीमा दिलवाने के नाम पैसे ले रहे हैं। उनका कहना है कि वे बीमा बनवा देंगे। उधर ये मामला कृषि विभाग के पास आने के बाद गांव में पंंचायत ने मुनादी करवाई है कि विभाग या बीमा कंपनी द्वारा किसी किसान से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा।
कहा गया है कि बीमा राशि आना नुकसान के आंकलन एवं सर्वे पर आधारित होता है। ग्राम सरपंच महेन्द्र कालवा ने पूछे जाने पर बताया कि उनके पास अभी तक इस विषय में विभाग की तरफ से ही सूचना आई है। उन्हें इस बारे जानकारी नहीं है कि गांव में कौन लोग बीमे के नाम पर पैसा ले रहे हैं। उन्होंने गांव में मुनादी करवाकर किसानों को किसी की बातों मेंं न आकर पैसा न देने के लिए कहा गया है।
कुछ किसानों ने इस विषय में सूचना दी थी कि उनसे बीमा दिलवाने के नाम पर कुछ लोगों ने पैसे इकट्ठे किए हैं। हमारे विभाग की तरफ से न ही तो किसी से पैसे लिए जा रहे और न ही बीमा कंपनी पैसे ले रही। जो लोग पैसे इक ट्ठे कर रहे हैं वो सीधे तौर पर धोखाधड़ी है। इसकी सूचना विभाग को दें। हमारे पास इस मामले को लेकर अभी तक कोई लिखित सूचना नहीं आई है। लेकिन फिर भी हम अपने स्तर पर जांच करवा रहे हैं।
– रमेश सहु, सहायक तकनीक अधिकारी (कृषि विभाग ओढां)।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।