Suresh Gopi: ‘‘कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं’’

Suresh Gopi

Suresh Gopi denies resigning from Modi 3.0 Cabinet: केरल (एजेंसी)। केरल से भारतीय जनता पार्टी से पहली बार सांसद बनें सुरेश गोपी (Actor Suresh Gopi) ने मोदी 3.0 मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने की बात को सिरे से नकार दिया। सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में भाजपा सांसद ने कहा, ‘‘कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म गलत खबर फैला रहे हैं कि मैं मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। यह सरासर गलत है।’’ Suresh Gopi

गोपी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में, हम केरल के विकास और समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’ इससे पहले दिन में कांग्रेस की केरल इकाई ने भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए आरोप लगाया कि रविवार को मंत्री पद की शपथ लेने वाले गोपी अब ‘पद छोड़ना चाहते हैं क्योंकि वह फिल्में करना चाहते हैं!’ केरल कांग्रेस ने सोमवार को पोस्ट किया, @BJP4India @narendramodi मतदाताओं का यह मजाक क्यों? आप अपने सांसद से क्यों नहीं कहते कि वह पहले तय करें कि वह जीवन में क्या करना चाहते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ईश्वर और संविधान के नाम पर शपथ लेने के बाद मीडिया के सामने यह दिखावा बंद करें।’’

सुरेश गोपी अभिनेता होने के साथ-साथ त्रिशूर से भाजपा सांसद भी हैं

केरल भाजपा अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने भी उन खबरों का खंडन किया कि दक्षिणी राज्य की पार्टी इकाई में बदलाव होगा। उन्होंने अभिनेता-राजनेता सुरेश गोपी (BJP MP Suresh Gopi) द्वारा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में उन्हें कैबिनेट या स्वतंत्र प्रभार नहीं दिए जाने पर कथित तौर पर नाराजगी व्यक्त करने की खबरों को ‘फर्जी खबर’ करार दिया। सुरेश गोपी अभिनेता होने के साथ-साथ त्रिशूर से भाजपा सांसद भी हैं। वह केरल से भाजपा के पहले और एकमात्र सांसद हैं। Suresh Gopi

हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने त्रिशूर सीट जीती है। सुरेश गोपी उन 72 मंत्रिपरिषद सदस्यों में शामिल हैं जिन्होंने रविवार को शपथ ली। उन्हें पीएम मोदी की सरकार में केंद्रीय मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया और रविवार को राष्ट्रपति भवन में राज्य मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई। Suresh Gopi

Trending News: अचानक पत्नी हो गई लापता, ढूंढने पर पति को मिली तो उसका दिल दहल गया!