सोमालिया: अमेरिका ने अल-शबाब के आतंकवादियों के खिलाफ किए हमले

Attack

वाशिंगटन 06 फरवरी (एजेंसी)

अमेरिकी सेना ने पिछले 48 घंटों के दौरान सोमालिया में अल-शबाब के आतंकवादियों को निशाना बनाकर दो सटीक हवाई हमले किए हैं। अमेरिकी सेना की अफ्रीकी कमान (अफ्रीकॉम) ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। अफ्रीकॉम के मुताबिक सोमालिया की संघीय सरकार के अल-शबाब को कमजोर करने के प्रयासों के समर्थन में अमेरिका की अफ्रीकी कमान ने पिछले 48 घंटों के दौरान दो अलग-अलग हवाई हमले किए।

अफ्रीकॉम के मुताबिक इन हवाई हमलों का उद्देश्य अल-शबाब के सुरक्षित ठिकानों को तबाह करने के अलावा आतंकवादियों के हथियारों और आवश्यक उपकरणों को भी नष्ट करना था। इन हवाई हमलों में किसी भी नागरिक के मारे जाने अथवा घायल होने की कोई सूचना नहीं है।गौरतलब है कि वर्ष 2006 में अस्तित्व में आने वाला आतंकवादी संगठन अल-शबाब इस क्षेत्र में अब तक कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दे चुका है। इसका संबंध अलकायदा से भी है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।