मोगादिशू (एजेंसी)। सोमालिया में सुरक्षबलों ने अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ चलाए गए अभियान के अल-शबाब के 40 आतंकवादियों को मार गिराया। सरकार ने गुरूवार को यह जानकारी दी हैं। सूचना, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में बताया कि सोमालिया की राष्ट्रीय सेना (एसएनए) और उसके विदेशी सहयोगियों ने बुधवार रात को चलाए गए एक संयुक्त अभियान में मध्य शबेले क्षेत्र के अली फोल्डहेरे में आतंकवादियों को निशाना बनाया गया। मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘यह अभियान देश में आतंकवादियों का खात्मा करने और उन क्षेत्रों में उनकी किसी भी गतिविधियों सीमित करने के तहत चलाया गया। उल्लेखनीय है कि मई में राष्ट्रपति हसन शेख महमूद के पद की शपथ लेने के बाद से सरकार ने अल-शबाब आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान तेज कर दिया है।
विदेश न्यूज अपडेट:
यूक्रेन के दो क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी
यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस और खारकीव क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। यूक्रेन के डिजिटल परिवर्तन मंत्रालय के आॅनलाइन हवाई हमले के अलर्ट मानचित्र के अनुसार निप्रॉपेट्रोस और खारकीव क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी जारी की गई है। रूस के जापोरिज्जिÞया क्षेत्र और दोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक के कीव नियंत्रित क्षेत्रों में भी हवाई हमले के सायरन बजने लगे। रूस के क्रिमियन पुल पर यूक्रेन के आतंकवादी हमले के दो दिन बाद दस अक्टूबर को रूस ने यूक्रेन के बुनियादी ढांचे पर हमला करना शुरू कर दिया।
यूक्रेन में बिजली, रक्षा उद्योग, सैन्य कमान और संचार सुविधाओं पर हमले किए गए। तब से यूक्रेन में प्रतिदिन , क्षेत्र तथा कभी-कभी पूरे देश में हवाई हमले के अलर्ट जारी किए गए हैं। यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिम्हाल ने 15 नवंबर को हमलों के बाद कहा कि देश की ऊर्जा प्रणाली का लगभग आधा हिस्सा सेवा से बाहर कर दिया गया।
अर्मेनिया में विमान दुर्घटना में दो लोगों की मौत
अर्मेनिया में विमान दुर्घटना में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी। आपात स्थिति मंत्रालय ने गुरूवार को यह जानकारी दी हैं। मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा, ‘आज स्थानीय समयानुसार 1420 बजे राष्ट्रीय संकट प्रबंधन केंद्र को सूचना मिली कि बी55 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और कोटक प्रांत के जरबेर गांव के पास विमान में आग लग गई। घटनास्थल से दो जले हुए शव बरामद हुए हैं। आपातकालीन सेवा के अनुसार अग्निशमन दलों और चिकित्सकों को घटनास्थल पर भेजा गया है। आग पर 1441 बजे काबू पा लिया गया हैं।
ओसामा ने एके-47 असॉल्ट राइफल चलाना सिखाया : उमर
दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी के रूप में कुख्यात ओसामा बिन लादेन के दतक पुत्र उमर बिन लादेन ने कहा है कि उसके पिता रासायनिक हथियारों का परीक्षण करने के लिए पालतू जानवरों का इस्तेमाल करते थे और उसे (उमर) अफगानिस्तान के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविरों में एके -47 असॉल्ट राइफल चलाना भी सिखाया था। ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के तोरा बोरा में बचपन गुजारने वाले उमर ने बताया कि उसने अपने पिता के गुर्गों द्वारा किए गए भयानक रासायनिक प्रयोगों को देखा है और इसका परीक्षण करने के लिए उसके पालतू जानवरों का इस्तेमाल किया जाता था।
उसने कहा कि वह इससे खुश नहीं था और इन बुरे समय को भूलना चाहताहै लेकिन यह बहुत मुश्किल है। अमेरिका में 9/11 आतंकवादी हमले से पहले जिहादी पिता को छोड़ने वाला 41 वर्षीय उमर खुद को एक पीड़ित मानता है। उसने अप्रैल 2001 में अफगानिस्तान छोड़ दिया था। इसके ठीक पांच महीने बाद अल कायदा ने न्यूयॉर्क स्थित ट्विन टावर्स में यात्री विमानों को दुर्घटनाग्रस्त कर दिया था, जिसमें लगभग 3,000 लोग मारे गए थे। उमर ने बताया कि 02 मई- 2011 को कतर में था, जब उसने यह खबर सुनी कि अमेरिकी नौसेना के जवानों ने पाकिस्तान में उसके पिता की हत्या कर दी है। उसने अपने पिता की मौत आंसू नहीं बहाए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।