फौजी के पिता का आरोप: बिल्डर फ्लैट की तय रकम से अधिक कीमत वसूलने के बावजूद रजिस्ट्री नही करा रहा | Ghaziabad News
- भाकियू करेगी बिल्डर के प्रोजेक्ट पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, मीटिंग कर लेगी जल्द फैसला
गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: चीन के बॉर्डर पर तैनात एक फोजी के फ्लैट की गाजियाबाद का एक नामी बिल्डर सारा पैसा जमा होने के बावजूद भी रजिस्ट्री नही करा रहा है। उसे रजिस्ट्री कराने के नाम पर लगातार टरकाया जा रहा है।फौजी के अनुसार उसको बिल्डर की नियत पर अब संदेह होने लगा है। जिसको लेकर फौजी के किसान पिता ने अपनी व्यथा गाजियाबाद के भाकियू संगठन के सामने रखी। Ghaziabad News
जिसपर भाकियू संगठन के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि कल यानी 15 मई को बाबा महात्मा टिकैत की पुण्य तिथि मनाने के बाद बिल्डर का घेराव करने का निर्णय लिया। भाकियू पदाधिकारियों ने बताया कि बिल्डर का घेरा करने का समय 16 मई को होने वाली भाकियू की बैठक में तय किया जाएगा। बता दें कि मोदीनगर निवासी फौजी शिखर चौधरी सामान्य किसान परिवार से है। उसने गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक नामी बिल्डर के प्रोजेक्ट में अपना सपनों का घर सारी जमा पूंजी लगाकर बुक किया था। बाकि रकम बैंक से लोन कराकर बिल्डर के यहां जमा करा दी।
फ्लैट न मिलने के बावजूद भी वह उसकी किस्तें लगातार भर रहा है। और फौजी के पिता सत्यवीर सिंह के अनुसार बुक किए गए फ्लैट की जीएसटी सहित सम्पूर्ण कीमत बिल्डर के यहां जमा कर दी गई है। और इसके अलावा दो वर्ष के मेंटीनेंस के नाम पर करीब ढाई लाख रुपए भी ऐंठ लिए। और अब उसे बैनामे के नाम पर महीनो से उसे टरकाया जा रहा है। भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि या तो बिल्डर अपनी कार्यशैली में सुधार कर लें, अन्यथा बिल्डर के प्रोजेक्ट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। क्योंकि बिल्डरों की आयदिन ऐसी शिकायते लगातार मिल रही है। बिल्डर भोले भाले लोगो को ठगी का शिकार बनाकर अपना उल्लू सीधा करने में लगे है,अब बर्दाश्त नही किया जाएगा,जल्द ही ऐसे बिल्डरों का इलाज किया जाएगा। Ghaziabad News
मामले मेंक्या कहता है बिल्डर
बिल्डर इस बाबत जब बात की गई तो बिल्डर का इस मामले में कहना है कि हमारी तरफ से कोई देरी नही है एक दो में फौजी शिखर चौधरी को उसके फ्लैट का पजेशन दे दिया जायेगा। पजेशन देने में कोई समस्या नही है।
यह भी पढ़ें:– हरियाणा के लोगों को याद आ रहा कांग्रेस का राज : सतपाल ब्रह्माचारी