सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिरा था सैन्य वाहन
-
सुदकैन कलां में राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
नरवाना (सच कहूँ/बिन्टू श्योराण)। नरवाना के सुदकैन कलां गांव का रहने वाला सैनिक असबीर सिक्किम में शहीद हो गया। उसका पार्थिव शरीर लेकर सैन्य अधिकारी व जवान सुदकैन कलां पहुंचे, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ शहीद असबीर को नम आंखों से विदाई दी गई। सेना की टुकड़ी ने सलामी दी और तीन राऊंड फायर किए। इस मौके पर सैन्य अधिकारियों के साथ-साथ नरवाना व उचाना के पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे और पुष्प चक्र चढ़ा कर शहीद को अपनी श्रद्धांजलि दी।
उल्लेखनीय है कि सुदकैन कलां निवासी असबीर 17 वर्ष पूर्व भारतीय सशस्त्र सेना में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था, जो अब सिक्किम में हवलदार के पद पर कार्यरत था।
सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सेना का एक वाहन जिसमें कई सैनिक सवार थे, बर्फीली खाई में दुर्घनाग्रस्त हो गया। वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर हवलदार असबीर ने अपनी जान की परवाह न करते हुए वाहन में सवार अपने बाकी सैनिक साथियों को सुरक्षित बाहर निकाला, लेकिन दुर्भाग्यवश असबीर की जान नहीं बच सकी। सोमवार सुबह सेना के अधिकारी व जवान शहीद असबीर के पार्थिव शव को लेकर नरवाना पहुंचे। असबीर का परिवार इस वक्त नरवाना के न्यू सुभाष नगर कॉलोनी में रहता है। असबीर के शव को पहले न्यू सुभाष नगर कालोनी में ले जाया गया जहां से अंतिम संस्कार के लिए सुदकैन कलां गांव में ले जाया गया। असबीर के शहीद होने की खबर सुनकर गांव के लोग असबीर के घर की ओर उमड़ पड़े। उसकी अंतिम संस्कार यात्रा में हजारों लोगों ने भाग लिया और नम आंखों के साथ शहीद असबीर को विदाई दी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।