Solar Stove: जिंदगी भर बनेगा मुफ्त खाना!

Solar-Stove

घर लाएं ये सरकारी स्टोव, 12 हजार खर्च में

नई दिल्ली। महंगाई इस कदर बढ़ रही है कि हम न तो ज्यादा (Solar Stove) बिजली का उपयोग कर सकते हैं और ना ही रसोई गैस की कीमत वहन कर सकते हंै। रोजाना खाना बनाने का खर्च भी बढ़ रहा है। जहां एक तरफ 14.2 किग्रा वाले गैस सिलेंडर की कीमत 1,133 रुपये है।

वहीं प्रति यूनिट बिजली की कीमत 10 से 12 रुपये है। ऐसे में एलपीजी सिलेंडर से लेकर इंडेक्शन से खाना बनाने पर काफी खर्च आता है। इससे बचने के लिए सरकार की तरफ से एक खास तरह का स्टोव पेश किया गया है। यह एक सोलर स्टोव है, जिसे सूर्य नूतन नाम दिया गया है। इस सरकारी स्टोव की कीमत करीब 12,000 रुपये है। आमतौर पर एकमुश्त 12 हजार रुपये एक बड़ा अमाउंट है। लेकिन अच्छी बात यह है कि एक बार निवेश करके जिंदगीभर फ्री में खाना बनाया जा सकता है।

स्टोव | Solar Stove

सूर्य नूतन स्टोव को सरकारी तेल कंपनी इंडियन आॅयल कॉरपोरेशन ने लॉन्च किया है। बता दें कि भारत में पहले से सोलर स्टोव मौजूद रहे हैं। लेकिन सूर्य नूतन पहले के सोलर स्टोव से अलग है, क्योंकि इस स्टोव को दिन की रोशनी के साथ ही रात के वक्त भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही इसको किचन में इंस्टॉल करना आसान होता है। सूर्य नूतन स्टोव को इंडियन आॅयल के फरीदाबाद अनुसंधान एवं विकास केंद्र में बनाया है। सूर्य नूतन स्टोव का पेटेंट इंडियन आॅयल कंपनी के पास है।

कैसे बिना धूप काम करेगा सूर्या नूतन | Solar Stove

सूर्य नूतन एक सोलर रिचार्जेबल स्टोव है। बता दें कि सोलर स्टोव को स्पिलिट एसी की इंस्टॉल कर पाएंगे। इसके एक यूनिट को धूप में रखना होता है, जबकि दूसरी यूनिट को किचन में इंस्टॉल करना होता है। बता दें कि आने वाले दिनों में गर्मी का मौसम शुरू होने वाला है, उससे पहले सूर्या नूतन स्टोव को घर में इंस्टॉल कर लेना चाहिए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।