वाईस चांसलर डॉ. बीएस घूमन ने किया प्रॉजैकट का उद्घाटन | Solar Power Plant
पटियाला(सच कहूँ न्यूज)। पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला के इंजीनियरिंग विंग में स्थित मां भागों होस्टल में एक हजार किलोवाट का सोलर पावर पलांट शुरू किया गया है। वाइस चांसलर डॉ. बीएस घूमन ने होस्टल में पहुंचकर इस प्रॉजैक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके डॉ. घूमन ने कहा कि ऐसा कदम उठाने से बिजली प्रयोक्ता की अदायगी में से बहुत सी राशि बचा कर यूनिवर्सिटी की बचत की जा सकती है। उन्होंने आशा अभिव्यक्त कि भविष्य में अन्य स्थानों पर भी ऐसे प्रॉजैक्ट शुरू किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को साफ सुथरा रखने में भी इस प्लांट की अहमियत है।
यूनिवर्सिटी को 60 लाख सालाना बचत होगी | Solar Power Plant
उल्लेखनीय है कि यह सोलर पॉवर प्लांट नयी दिल्ली अधारित एक कंपनी अजुर पॉवर रूफटौप वन प्राईवेट लिमटिड की ओर से लगाया गया है। कंपनी ने यूनिवर्सिटी के साथ 25 साल के लिए 3.32 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली सप्लाई करने का करार किया है। इस प्रॉजैक्ट का रख -रखाव का काम संबंधित कंपनी की ओर से ही किया जाना है।
इस प्लांट के साथ साल में अंदाजन 12 लाख यूनिट बिजली पैदा होगी, जिससे यूनिवर्सिटी को अंदाजन 60 लाख रुपये सालाना बचत होगी। प्रॉजैक्ट के उद्घाटन समय डीन अकादमिक मामले डॉ. गुरदीप सिंह बत्तरा, एडीशनल डीन विद्यार्थी भलाई डॉ. परमजीत कौर गिल और कार्यकारी इंजीनियर मनजीत सिंह आदि विशेष तौर पर उपस्थित थे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।