21 जून को कुरूक्षेत्र में नहीं लगेगा सूर्य ग्रहण मेला

Solar eclipse fair will not be held in Kurukshetra on June 21

धर्म नगरी कुरूक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा

  • 19 से 21 जून तक ब्रह्मसरोवर व सन्निहित सरोवर सहित 1 किलोमीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू
चंडीगढ़ सच कहूँ ब्यूरो। हरियाणा सरकार ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते इस वर्ष 21 जून रविवार आषाढ़ माह की अमावस्या के दिन कुरूक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन न करवाने का निर्णय लिया है। इसके साथ-साथ 19 से 21 जून तक ब्रह्मसरोवर व सन्निहित सरोवर सहित 1 किलोमीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू के आदेश जारी किए गए। एक सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 21 जून को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक सूर्य ग्रहण रहेगा। परंतु हरियाणा सरकार ने इस वर्ष कोरोना वायरस के कारण सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन नहीं करवाने का निर्णय लिया है।  उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट, कुरूक्षेत्र द्वारा 19 से 21 जून तक ब्रह्मसरोवर, सन्निहित सरोवर के एक किलोमीटर के क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 के तहत तुरंत प्रभाव से धारा 144 लगाने के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा पंजाब, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तरप्रदेश तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ को सूचित किया गया है कि वे अपने-अपने प्रदेशों में 21 जून को धर्म क्षेत्र कुरूक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन नहीं किया जा रहा, इसलिए श्रद्धालु कुरूक्षेत्र में न जाएं और इस का प्रचार प्रसार स्थानीय प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में करवाया जाए ताकि हर किसी को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।