Road Accident: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बाइक राइडर युवती की सड़क हादसे में मौत

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम में सडक हादसे में मारी गई सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती की फोटो व क्षतिग्रस्त बाइक।

लखनऊ की रहने वाली सोमिता ने नोएडा में 8 महीने पहले ज्वाइन की थी नौकरी

  • परिवार को बिना बताए स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग ले रही थी सोमिता

गुरुग्राम (सच कहूँ/ संजय मेहरा)। Gurugram Accident News: पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर लखनऊ की रहने वाली बाइक राइडर युवती की गुरुग्राम में बाइक पर सड़क हादसे में मौत हो गई। सोमिता यहां एक बाइक राइडर गु्रप से जुड़ी थी। वह परिवार को बिना बताए ही यहां स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग ले रही थी। आठ महीने पहले ही उसने नोएडा में नौकरी ज्वाइन की थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर बाइक राइडर गु्रप के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। Gurugram News

जानकारी के अनुसार लखनऊ के हुसैनगंज की रहने वाली युवती सोमिता पिछले आठ माह से नोयडा में कैपजेमिनी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नौकरी कर रही थी। वह गुरुग्राम में बाइक राइडर गु्रप से जुड़ी थी। उसके पास बीएमडब्ल्यूए बाइक थी। बाइक पर सवार होकर वह तेज गति से जा रही थी। इसी दौरान उसकी तेज रफ्तार बाइक की एक कार से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और सोमिता उछलकर दूर जा गिरी। राहगिरों ने उसे सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। Gurugram News

वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि सोमिता के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी मिली है कि युवती लाल रंग की बीएमडब्ल्यू स्पोर्ट्स बाइक पर सवार थी। वह शनिवार शाम को नोएडा के ही बाइक राइडिंग ग्रुप के साथ गुरुग्राम में लेपर्ड कैफे आई थी। इसी दौरान लेपर्ड ट्रेल रोड पर उसका एक्सीडेंट वरना कार से हो गया। हादसे की सूचना पर मृतक सोमिता के पिता महेंद्रपाल गुरुग्राम में पहुंचे। उन्होंने बादशाहपुर पुलिस थाना में शिकायत दी है।

बेटे की डूबने से हो चुकी है मौत | Gurugram News

उन्होंने कहा है कि यह घटना बाइक राइडर ग्रुप द्वारा संचालित बाइक से गिरने के कारण हुई है। उन्होंने दोषी बाइक राइडर ग्रुप के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। सोमिता के पिता महेंद्र पाल सिंह ने जानकारी दी कि छह महीने पहले ही उन्होंने सोमिता को कार भी दिलवाई थी। उनकी दो बेटी व एक बेटा थे। बेटे की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो चुकी है। सोमिता के निधन के बाद अब उनकी एक बेटी बची है।

महिला बाइकर्स के गु्रप के साथ आई थी गुरुग्राम

सोमिता लेट्स राइड एकेडमी से बाइक की ट्रेनिंग ले रही थी। यह गु्रप महिलाओं को स्पोर्ट्स बाइक की ट्रेनिंग देता है। साथ ही स्पोर्ट्स बाइक किराए पर भी देता है। सोमिता ने इसी एकेडमी से बाइक किराये पर ली थी। वह नोएडा के सेक्टर-135 से महिलाओं के राइडर्स गु्रप में करीब 25 महिला बाइकर्स के साथ गुरुग्राम पहुंची थी।

यह भी पढ़ें:– पत्नी के हत्यारोपी ने थाने मे पहुंचकर किया सरेंडर